Sawai madhopur लाडो प्रोत्साहन योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, कलेक्टर डॉक्टर गौरव सैनी ने जिला स्तरीय सभी विभागों के अधिकारियों की आवश्यक सेवाओं के संबंध में बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने बजट-घोषणा, कृषि, सड़क, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, मौसमी बीमारी, संपर्क पोर्टल, ई-फाइलिंग निस्तारण समय आदि की जिले में प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बत्तीलाल मीना से लाडो प्रोत्साहन योजना में प्रगति का विस्तृत ब्योरा प्राप्त किया और योजना में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में बजट घोषणा एवं स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक भूमि आवंटन के लम्बित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर ने संबंधित बीसीएमओ के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शेष रहे लम्बित प्रकरणों में आवंटन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। वहीं, दीपावली के त्योहार पर आतिशबाजी को देखते हुए एम्बुलेंस व्यवस्था सहित मेडिकल इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम गठित करने के अनुदेश प्रदान किए।
जिला कलेक्टर ने ओडीके एप संचालन में प्रशिक्षित कार्मिकों द्वारा एप के नियमित संचालन के लिए विकास अधिकारी जौहरी लाल को निर्देश प्रदान किए। बैठक में जिला कलेक्टर ने क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों, ट्रांसफार्मरों, नलकूपों, पाइप लाइनों सहित सीसी पुलिया, सीसी सड़कों आदि की मरम्मत से संबंधित कार्यों का विस्तृत ब्योरा संबंधित अधीक्षण अभियन्ताओं से प्राप्त किया और मरम्मत कार्य गुणवत्ता पूर्ण करवाने की निर्देश प्रदान किए।
डॉ. सैनी ने नगर परिषद् के कनिष्ठ अभियन्ता सुरेश शर्मा को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार यूडी टैक्स कलेक्शन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और पिछले वित्तीय वर्षों में में एकत्रित किए गए यूडी टैक्स की समीक्षा की। साथ ही आगामी दिनों में दिवाली को देखते हुए मुख्य बाजारों में कहीं भी कचरा एकत्रित नहीं होने देने के निर्देश दिए और जहाँ कहीं भी कचरा एकत्रित होता है तो उसके शीघ्र निस्तारण कराने और अतिक्रमण नहीं होने देने के निर्देश दिए।