समर वेकेशन में बना रहे है घूमने का प्लान तो ये है सवाई माधोपुर की टॉप 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशन, मिलेगा जंगल सफारी का भी मजा

राजस्थान का सवाई माधोपुर जिला घूमने के लिए एकदम सही है। सड़क मार्ग के अलावा आप यहां ट्रेन से भी पहुंच सकते हैं, सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन का नाम 'सवाई माधोपुर' है। इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट से इसकी दूरी करीब 156 किलोमीटर है। आइए जानते हैं यहां के 5 टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन कौन से हैं।
रणथंभौर किला
रणथंभौर किले का निर्माण 10वीं शताब्दी में चौहान शासकों ने करवाया था। इसकी लोकेशन ऐसी है कि जहां से बाहर के दुश्मनों पर नजर रखी जा सकती थी। अलाउद्दीन खिलजी ने वर्ष 103 में इस किले पर कब्जा किया था। इस किले में मंदिर, विशाल द्वार, ऊंची दीवारें और तोपें हैं।
गणेश मंदिर
रणथंभौर किले में जाने पर आपको गणेश मंदिर देखने को मिलेगा जो किले के सबसे ऊपर स्थित है। इसे यहां के शासकों ने बनवाया था।
जामा मस्जिद
सवाई माधोपुर की जामा मस्जिद अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है, यहां आज भी पुराने दीये देखे जा सकते हैं। इसका निर्माण टोंक के पहले नवाब अमीर खान ने शुरू करवाया था, जिसे बाद में उनके बेटे ने पूरा करवाया।
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
अगर आप बाघों समेत जंगली जानवरों को करीब से देखने के शौकीन हैं, तो सवाई माधोपुर से करीब 14 किलोमीटर दूर रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान जरूर जाएं। जहां आप जीप सफारी का मजा ले सकते हैं, जिसके लिए आपको पहले से बुकिंग करानी होगी।
सुनहरी कोठी
सुनहरी कोठी का निर्माण नवाब अमीर खान ने करवाया था, जिसे बाद में नवाब इब्राहिम अली खान ने जीर्णोद्धार करवाया। यहां की दीवारों पर सोने की परत चढ़ी हुई है, जिसे शीशों, कांच और खूबसूरत पेंटिंग से सजाया गया है।