Sawai madhopur विहिप की स्थापना का स्वर्ण जयंती कार्यक्रम
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर के पुराने शहर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से 51 वां हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
बजरंग के नगर अध्यक्ष नरेश सिंधी ने बताया-साल 1964 में जन्माष्टमी पर विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना हुई थी। साल 2024 में विश्व हिन्दू परिषद की ओर से स्थापना की स्वर्ण जयंती मनाई जा रही है। जिसके तहत के केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे।
इसके तहत बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद की ओर से सवाई माधोपुर के पुराने शहर के एकलिंग महादेव मन्दिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। यहां 51 आसनों पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इसके बाद 101 दीपकों से महाआरती आयोजित की गई। नगर अध्यक्ष सिंधी ने बताया कि विहिप व बजरंग दल की ओर से सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र के मन्दिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया जा रहा है।
यहां हर शनिवार को शहर के विभिन्न हनुमान मन्दिरों पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ लगातार किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पिछले एक साल से लगातार किया जा रहा है।