गमछा बना काल! थ्रेसर में फंसने से मजदूर की दर्दनाक मौत, टुकड़ों में बाहर निकला शव

निकटवर्ती बरियारा गांव में गेहूं कटाई के दौरान थ्रेसर में फंसने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर बरियारा गांव निवासी घनश्याम वैष्णव (45) है। वह परिवार में इकलौता कमाने वाला था। मजदूरी कर वह अपनी बेटी व बहनों का पालन पोषण कर रहा था। हादसे के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है। उसकी बेटी व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी पत्नी की 15 साल पहले मौत हो चुकी है। पुलिस के अनुसार घनश्याम गांव के ही भरतलाल मीना के खेत में थ्रेसर मशीन से गेहूं की कटाई कराने गया था। रात करीब डेढ़ बजे उसके सिर पर बंधा तौलिया अचानक थ्रेसर के रोलर में फंस गया। थ्रेसर ने उसे तौलिये सहित अंदर खींच लिया।
अन्य मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर चालक ने थ्रेसर मशीन रोकी, लेकिन तब तक मजदूर रोलर में फंसकर कटर तक पहुंचने से दम तोड़ चुका था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो वे रात को ही मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से शव को थ्रेसर से बाहर निकाला गया। यह दृश्य देख हर कोई स्तब्ध रह गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मलारना चौक सीएचसी पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
ट्रैक्टर व थ्रेसर जब्त
थ्रेसर व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। अभी तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है। यह हादसा थ्रेसर चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।