Aapka Rajasthan

Sawai madhopur बैंक से लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

 
Sawai madhopur बैंक से लोन लेकर धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, फर्जी दस्तावेज तैयार कर श्यामपुरा बैंक से करीब 2 करोड़ रुपए का लोन उठाने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मलारना डूंगर थाना पुलिस ने चार साल बाद चार आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी रामलखन पुत्र कन्हैया लाल बैरवा, मनराज मीणा उर्फ पोपल्या पुत्र कालूराम मीणा, महेंद्र सिंह पुत्र रामकुमार मीणा निवासी भूरी पहाड़ी व रामकेश मीणा पुत्र हीरालाल मीणा निवासी बसो खुर्द को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी रामनाथ सिंह ने बताया कि आठ जून 2020 को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सवाई माधोपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चंद बशेर ने मलारना डूंगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया कि वर्ष 2018 से लेकर 2019 तक एक आपराधिक गिरोह ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमाबंदी, सिंचाई प्रमाण पत्र, गिरदावरी, नक्शा ट्रेस आदि के कंप्यूटराइज्ड अथवा अन्य खातेदारों की जमाबंदी में फर्जी नाम से नामान्तकरण का इंद्राज किया गया। इतना ही नहीं आरोपियों ने फर्जी तरीके से तहसीलदार, पटवारी एवं उप पंजीयक आदि की सील मोहर लगाकर फर्जी हस्ताक्षर करवाकर कर श्यामपुरा बैंक शाखा से करीब 2 करोड़ रुपए का लोन उठा लिया।

आरोपियों ने लोन राशि उठाने का पता लगने पर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सवाई माधोपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश चंद बशेर की ओर से 42 लोगों के खिलाफ मलारना डूंगर पुलिस थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया था।