Aapka Rajasthan

रणथम्भौर में वाइल्ड एडवेंचर ट्रिप का मजा लेते दिखे फेमस क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, रिद्धी और शावकों को देख रोमांचित हुए खिलाड़ी

 
रणथम्भौर में वाइल्ड एडवेंचर ट्रिप का मजा लेते दिखे फेमस क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, रिद्धी और शावकों को देख रोमांचित हुए खिलाड़ी

रणथंभौर टाइगर रिजर्व की गिनती देश के सर्वश्रेष्ठ टाइगर रिजर्व में होती है। यहां आसानी से बाघों के दीदार के बड़े-बड़े लोग मुरीद हैं। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल हो गया है।

रणथंभौर में दोस्तों के साथ टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया

क्रिकेटर और किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर अपने दोस्तों शशांक सिंह, नेहरू वडेरा, सूर्यांश शेंडगे, प्रियांशु आर्य और वृद्ध विजय के साथ रणथंभौर पहुंचे। अपने दो दिवसीय निजी दौरे के दौरान श्रेयस अय्यर ने दो दिन रणथंभौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया। उन्होंने 19 मई को शाम की शिफ्ट में और 20 मई को सुबह की शिफ्ट में रणथंभौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने रणथंभौर की प्राकृतिक खूबसूरती को निहारा और बाघिन को अठखेलियां करते देखा।

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को रणथंभौर के जोन नंबर दो में बाघिन रिद्धि और उसके शावकों के साथ ही बाघिन एरोहेड के शावकों को देखने का मौका मिला। यहां बाघिन को अठखेलियां करते देख अय्यर रोमांचित हो गए। इस दौरान उन्होंने बाघिन की अठखेलियों को अपने कैमरे में भी कैद किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर समेत कई मशहूर हस्तियां यहां टाइगर सफारी कर चुकी हैं।