Sawai madhopur जिले में अवैध हथकढ़ शराब पर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, आदर्श आचार संहिता की पालना में सवाई माधोपुर जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई जिला उत्पाद शुल्क अनिल कुमार यादव के निर्देश पर सहायक उत्पाद अधिकारी ओपी स्वर्णकार के नेतृत्व में गठित टीम ने की. सहायक आबकारी अधिकारी सवाई माधोपुर ओपी स्वर्णकार ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम को मुखबिर से आदलवाड़ा में अवैध रूप से हथकड़ी शराब बनाने की भट्ठियों की सूचना मिली थी.
जिस पर टीम आदलवाड़ा के रामगढ़ की ढाणी पहुंची। जहां टीम को हथकड़ी बनाने की दस भट्ठियां लगी मिलीं। जिन्हें आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके साथ ही टीम को मौके पर 5100 लीटर वॉश भी मिला, जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया. आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 8 बोतल हथकढ़ शराब बरामद की, जिसे बाद में जब्त कर लिया गया. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज किये हैं. उत्पाद विभाग की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए अवैध शराब की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत जिले भर में कार्रवाई की जा रही है.