Aapka Rajasthan

प्रचंड गर्मी से पहले ही राजस्थान के इस जिले में पानी के लिए मचा हाहाकार, 18 में से आधे से ज्यादा बांध सूखने की कगार पर

 
प्रचंड गर्मी से पहले ही राजस्थान के इस जिले में पानी के लिए मचा हाहाकार, 18 में से आधे से ज्यादा बांध सूखने की कगार पर

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही जलस्रोत भी सूखने लगे हैं। जल संसाधन विभाग के अधीन 18 बांधों में हालात यह है कि आधे से ज्यादा बांधों में जलस्तर कम हो गया है। हालात यह है कि जिले के सबसे बड़े मानसरोवर बांध की भराव क्षमता 31 फीट है, जबकि वर्तमान में यह 23 फीट रह गई है। इसी तरह 20 फीट भराव क्षमता वाले गिलाई सागर बांध में मात्र 10 फीट 4 इंच पानी और 24 फीट भराव क्षमता वाले देवपुरा बांध में मात्र 11 फीट 6 इंच पानी बचा है। पंचायतों के अधीन बांध और तालाब भी सूखने लगे हैं। जिले में पंचायत समिति के अधीन बांध और तालाबों का जलस्तर भी लगातार कम हो रहा है। बांध और तालाबों का पानी सूखने से आसपास के इलाकों में भूमिगत जलस्तर गहराता जा रहा है। ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ मवेशियों के लिए भी पानी की समस्या खड़ी होने लगी है। इसके अलावा

जल स्रोत प्रभावित होंगे
बांधों में पानी सूखने से आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह होगी। इसका सीधा असर हैंडपंप, कुएं और ट्यूबवेल पर पड़ रहा है। हैंडपंप और ट्यूबवेल पानी के साथ हवा भी फेंक रहे हैं। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, समस्या और भी गहराती जाएगी। जिले के बांधों पर एक नजर

बांध-भराव क्षमता-पानी
ढील- 16 फीट- 11 फीट 3 इंच
मानसरोवर- 31 फीट- 23 फीट
गिलाई सागर- 20 फीट- 10 फीट 4 इंच
सूरवाल- 15 फीट- 10 फीट
देवपुरा- 24 फीट- 11 फीट 6 इंच
भगवतगढ़- 8 फीट- 6 फीट
मुई- 6 फीट- 3 फीट 4 इंच
नागोलाव- 10 फीट- 6 फीट
यह वीडियो भी देखें

इनका कहना है
बढ़ती गर्मी के कारण जिले के बांधों में पानी कम होने लगा है। बड़े बांधों में पानी आधा रह गया है।