Aapka Rajasthan

Sawai madhopur शहर में सुबह-शाम सर्दी और गलन जारी, कोहरे और धुंध से निजात मिली

 
Sirohi माउंट में सवेरे-शाम तीखे रहे सर्दी के तेवर, लोग ठिठुरे 

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर में रविवार सुबह मौसम साफ रहा। जिससे यहां लोगों को कोहरे और धुंध से निजात मिली। वहीं मौसम साफ रहने से आसमान में बादल नहीं दिखाई दिए। इससे पहले शनिवार को पूरे दिन अच्छी धूप खिली थी। इस दौरान लोगों ने धूप में तेजी महसूस की थी। धूप के साथ ही यहां पर ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा।

सवाई माधोपुर में रविवार सुबह आठ बजे तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं शुक्रवार को यहां अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा था. यहां पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान सिंगल डिजीट में बना हुआ है। यहां अब सुबह शाम सर्दी और दिन में तेज धूप महसूस हो रही है।

ठंडी हवाओं को दौर जारी

सवाई माधोपुर में तेज सर्द हवाओं का दौर जारी है। यह सर्द हवाओं का दौर सोमवार सुबह तक जारी रहा है। फिलहाल सवाई माधोपुर में इन सर्द और तेज ठंडी हवाओं से मौसम में गलन बनी रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं दिन में धूप खिलने से लोग सर्दी से राहत महसूस कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह में यहां सर्दी का असर धीरे धीरे कम होने लगेगा।