Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur जिले में खुलेंगे सीएनजी पंप तो महंगाई के साथ प्रदूषण से भी मिलेगी मुक्ति

 
Sawaimadhopur जिले में खुलेंगे सीएनजी पंप तो महंगाई के साथ प्रदूषण से भी मिलेगी मुक्ति

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर यहां विश्व प्रसिद्व रणथम्भौर बाघ अभयारण्य से सटे सवाईमाधोपुर शहर में सीएनजी पंप नहीं होने से डीजल, पेट्रोल के दामों से व डीजल पेट्रोल की गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण से आमजन परेशान है। वहीं वाहन मालिक भी महंगे ईधन से आहत हैं। ऐसे में जिले में सीएनजी पंप खुलने से लोगों को प्रदूषण से निजात मिल सकेगी। वहीं सस्ते दामों में ईधन उपलब्ध हो सकेगा। शहर के लोगों ने बताया कि जिले में सीएनजी पंप नहीं होने से यहां पर वर्तमान में करीब 2 लाख 37 हजार पंजीकृत वाहनों से मात्र 46 पंजीकृत वाहन ही सीएनजी वाहन है। पंप खुलने से सीएनजी वाहनों की संख्या में इजाफा होगा। साथ ही यात्रा भी सस्ती होगी। प्रदूषण स्तर भी सुधरेगा।

यह होंगे फायदे

शहर निवासी विष्णु गर्ग, विमल राणा, मुकेश शर्मा , अभिषेक गोयल आदि ने बताया कि सीएनजी पंप खुलने से इसका सबसे बड़ा फायदा इसका सस्ता होना है। दूसरे ईधन जैसे पेट्रोल डीजल की तुलना में सस्ती मिलती है। इस गैस से मिलने वाला माइलेज पेट्रोल डीजल की तुलना में अधिक होता है। इससे निकलने वाले धुएं में पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है। यह वाहन के इंजन की क्षमता को बढ़ाता है। साथ ही इंजन का साफ रखता है। इस गैस का उपयोग करने से इंजन की आवाज कम हो जाती है। जिससे बहुत कम ध्वनि प्रदूषण होता है।

जिले में 46 सीएनजी वाहन

परिवहन विभाग कार्यालय के अनुसार जिले में सभी प्रकार के कुल पंजीयन वाहन 2 लाख 37 हजार 885 है। जबकि इनमें से अभी तक मात्र केवल 46 वाहन ही सीएनजी गैस वाले दौड़ रहे है। आमजन व विदेशी पर्यटकों को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। सीएनजी पंप खुलने सेसीएनजी वाहनों में भी बढ़ातरी होगी।