Sawai madhopur हरिरामपुरा गांव में कीचड़ से होकर स्कूल जाते बच्चे
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर उपखंड की सांकड़ा ग्राम पंचायत के हरिरामपुरा गांव में जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। यहां हालात यह है कि पक्की सड़क के अभाव में स्कूली बच्चों को कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। जिसके कारण बरसात के दिनों में स्कूली छात्र फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। ऐसे में ग्राम पंचायत की कार्यवाहक सरपंच मुकेशी मीना ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर सड़क निर्माण की मांग की है। सांकड़ा ग्राम पंचायत की कार्यवाहक सरपंच मुकेशी मीना ने बताया कि आजादी के बाद से आज तक गांव में पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है।
हरिरामपुरा के बच्चों को कीचड़ से होकर सांकड़ा तक स्कूल जाना पड़ता है। खासकर बरसात के दिनों में स्कूली छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं बीमार व गर्भवती महिलाओं को कीचड़ भरे रास्ते से लाने व ले जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच मुकेशी मीना ने बताया कि पूर्व में एसडीएम व जिला कलेक्टर को इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। जिसके चलते एक बार फिर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है।