Aapka Rajasthan

Sawai madhopur अतिक्रमण हटाने से नाराज युवती ने पीया कीटनाशक पदार्थ, हालत गंभीर

 
Sawai madhopur अतिक्रमण हटाने से नाराज युवती ने पीया कीटनाशक पदार्थ, हालत गंभीर 

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, खंडार उपखंड क्षेत्र के बड़ौद गांव में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा. यहां जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई तो एक महिला ने प्रशासन के सामने ही कीटनाशक खा लिया. जिससे महिला मौके पर ही बेहोश हो गई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने के बाद मंगलवार देर शाम पुलिस ने आनन-फानन में बेहोश महिला को अपने वाहन से खंडार अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने उपचार के बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ग्रामीण काडू मीना, कैलाश मीना, कपूरचंद मीना आदि ने बताया कि मामला बड़ौद गांव के पास स्थित जमीन का है। पीड़िता बड़ौद निवासी रुक्मणी देवी (45) पत्नी कपूर चंद मीना करीब दस साल से इस जमीन पर रह रही थी। महिला ने इस जमीन पर घर बना लिया है और पांच बीघे से ज्यादा जमीन पर अमरूद का बाग लगा रखा है.

जमीन से कब्जा हटाने के लिए मंगलवार दोपहर को तहसीलदार धर्मेंद्र टैसेरा थाना अधिकारी गिर्राज प्रसाद वर्मा बंदूक लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद प्रशासन ने जमीन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी. इसी बीच अपना घर टूटता देख महिला ने प्रशासन की मौजूदगी में कीटनाशक खा लिया. जिसके बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई. बेहोशी की हालत में महिला को पुलिस अपने वाहन से उपचार के लिए खंडार अस्पताल लेकर आई। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन 108 एंबुलेंस की मदद से पीड़ित महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए.