Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur में स्वामी विवेकानंद शासकीय मॉडल स्कूल को भेंट किया वाटर प्यूरीफायर

 
Sawaimadhopur में स्वामी विवेकानंद शासकीय मॉडल स्कूल को भेंट किया वाटर प्यूरीफायर

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर कार्यवाहक प्राचार्य बत्तीलाल मीणा की अध्यक्षता में गंगापुर शहर के स्वामी विवेकानंद शासकीय मॉडल स्कूल दिबास्या में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. इस दौरान मीडिया प्रभारी पुखराज मीणा ने विश्व पृथ्वी दिवस पर सभी से पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए 'देती है आवाज हिमालय जननी' पर प्रस्तुति दी। वीरेंद्र सिंह चौहान ने जल संरक्षण पर दिया जोर इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कोमल मीणा व भूमिका खंडेलवाल ने प्रथम, रितिका राय व तनिष्का भारद्वाज ने द्वितीय, राधिका चौहान व ज्योत्सना योगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. खुशबू प्रजापत और इशिका सेन I, देवयानी उदयवाल और डिंपल गुप्ता II, प्रियांशु वर्मा और नियति मीना III, साधना कुमारी, चचित शर्मा और ऋषभ शर्मा I, प्रिया मीना, धर्मराज सोनी और रिया मीना II, आर्यन सेन और कृतिका तीसरे स्थान पर रहीं। साथ ही कक्षा 12वीं के गणित संकाय के छात्रों ने स्कूल को वाटर प्यूरीफायर दान किया, जिसके लिए स्कूल परिवार ने आभार व्यक्त किया. स्कूल स्टाफ ने कहा कि यह छात्रों की एक सराहनीय पहल है।