Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur अजनोटी में हाइवे पर 11 साल से 125 मटकों की प्याऊ लगाकर युवा बुझा रहे राहगीरों की प्यास

 
Sawaimadhopur अजनोटी में हाइवे पर 11 साल से 125 मटकों की प्याऊ लगाकर युवा बुझा रहे राहगीरों की प्यास

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर जल ही जीवन है। जल के बिना जीवन अधूरा बताया जाता है। गांवों में प्यासे को पानी पिलाने को सबसे बड़ा पुण्य एवं परोपकार का कार्य माना जाता है। इसी मुहिम के साथ अजनोटी गांव मे 125 मटके की प्याऊ लगाकर ग्रामीण युवा रोजाना हाइवे से निकलने वाले राहगीर एवं बसों में सफर करने वाले यात्री सहित अन्य हजारों लोगों की प्यास बुझा रहे हैं। अजनोटी गांव में 2011 में प्याऊ लगाकर यात्रियों को पानी पिलाने की इस मुहिम की शुरुआत की थी। बस रुकते ही बस के अंदर यात्रियों को पानी पिलाने की कार्यकर्ताओं में होड़

Sawaimadhopur गर्मी के असर के कारण खांसी, जुकाम, उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ी

प्याऊ पर करीब आधा दर्जन ग्रामीण कार्यकर्ताओं में लोगों को पानी पिलाने की होड़ लगी रहती है। पिछले 11 साल से संचालित प्याऊ बस चालकों को मालूम होने की वजह से बस चालक सवारियों को पानी पिलाने के लिए गांव के प्याऊ के पास जैसे ही बस रोकते हैं। प्याऊ पर मौजूद ग्रामीण कार्यकर्ता बसों के अंदर प्रवेश कर सीट पर बैठी सवारियों को ठंडा पानी उपलब्ध करवाने की होड़ लगी रहती है। इसी प्रकार हाईवे पर चलने वाली कई दर्जन बस ही सवारियां एवं राहगीर, बाइक सवार सहित हजारों लोग रोजाना प्याऊ पर पानी पीते हैं। ग्रामीणों द्वारा की जा रही इस जन सेवा की हर कोई तारीफ करता नजर आता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्याऊ पर ठंडा पानी उपलब्ध करवाने के लिए इस वर्ष 125 मटके के साथ ग्रामीणों की ओर से प्याऊ का का शुभारंभ किया था। पानी की खपत के आधार पर मटको की संख्या घटाई बढ़ाई जा सकती है।

Sawaimadhopur वीरपुर में 26 बीघा सरकारी भूमि पर 23 जगह से हटाया अतिक्रमण