Sawaimadhopur हफ्ता वसूली के पैसे नहीं देने पर बदमाश ने व्यापारी को मारी गोली
सवांईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, वजीरपुर। सोमवार रात कस्बे के बस स्टैंड पर फायरिंग का मामला सामने आया है. आधा दर्जन से अधिक बदमाश चौपहिया व दोपहिया वाहन में आए और एक व्यापारी को मासिक पट्टी देने से मना कर दिया, फायरिंग कर फरार हो गए. घटना के बाद वजीरपुर थाना पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मासिक बांड जारी करने से इनकार करने पर व्यापारी को गोली मार दी गई वजीरपुर थाना प्रमुख योगेंद्र शर्मा ने बताया कि गोलीबारी में पेट्रोल पंप व्यवसायी संतोष कुमार अग्रवाल घायल हो गया. परिजनों की मदद से घायलों को राज्य के स्वास्थ्य केंद्र वजीरपुर में भर्ती कराया गया. इस मामले में पीड़िता ने थाने को पत्र लिखा है.
Sawaimadhopur में तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने पर लिखा जा रहा है नारा
बताया गया है कि वह रात नौ बजे पंचायत भवन बस स्टैंड पर बैठे थे, आठ से दस बदमाश मोटरसाइकिल व कार से सड़क पर रुके. इस दौरान केशव मीणा निवासी परीता आवेदक के सामने आ गई और हर महीने एक लाख रुपये की पिस्टल दिखाकर मारपीट करने की धमकी दी. साथ ही बांध नहीं बनाने पर अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने प्रत्याशी से शराब के बदले पैसे की मांग की। सोशल मीडिया पर धमकी इसने पहले भी करीब दो महीने पहले सोशल मीडिया पर आवेदक को धमकाया और गाली दी थी। जब आरोपी ने उसे बांधने से मना किया तो उसने पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी। गोली आवेदक के बाएं पैर में लगी। उसके पैर से खून बह रहा था। इस मामले में वजीरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Sawaimadhopur रणथंभौर में एमपी-महाराष्ट्र से महंगी हुई टाइगर सफारी, 7 हजार रुपए से ज्यादा किराया
