Sawaimadhopur 68 पार्षदों ने लगाए 68 पौधे, नाजिम के तालाब को बनाया जाएगा पर्यटन स्थल
सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर गंगापुर स्थापना दिवस पर नगर परिषद द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को 68 पार्षदों ने नाजिम के तालाब की पाल पर 68 पौधे लगाकर इन कार्यक्रमों की शुरुआत की। स्थापना की पूर्व संध्या पर 30 अप्रैल को तालाब में दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम होगा। अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि दीपदान कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शाम छह बजे होने वाले इस कार्यक्रम को मनाने के लिए शहर के तमाम सामाजिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डाॅ. मुकेश गर्ग ने बताया कि मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार और विधायक रामकेश मीणा की अध्यक्षता अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल करेंगे. विशिष्ट अतिथि कलेक्टर सुरेश कुमार, एडीएम नवरतन कोली, एसडीएम अनिल चौधरी, एएसपी सुरेश ढिची, उपाधीक्षक मुनेश कुमार मीणा, आयुक्त दीपक चौहान, उपवन अधिकारी दीपक शर्मा और उदेई कलां के सरपंच प्रतिनिधि मुक्तादिर अहमद होंगे.
Sawaimadhopur छप्परपोश में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
तालाब पर बनी डॉक्युमेंट्री दिखाओ कार्यक्रम के दौरान डाॅ. मुकेश गर्ग को नाजिम के साथ तालाब पर दिखाया जाएगा। वहीं नाजिम वाला तालाब पर बन रहे कुशलगढ़ पक्षी अभयारण्य की वेबसाइट का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्देश्य नाजिम झील पर एक प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र के साथ एक पक्षी अभयारण्य का निर्माण करना है। इसके लिए उन्होंने शहरवासियों से पौधरोपण के कार्य में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि पाल के सौंदर्यीकरण के तहत इसे चौड़ा किया जा रहा है ताकि इसे मॉर्निंग वॉक के लिए सुलभ बनाया जा सके. पाल के दोनों ओर पौधे लगाकर पाल को मजबूत किया जाएगा। साथ ही पक्षियों के प्रवास के लिए प्राकृतिक वातावरण को हरा भरा बनाया जाएगा। इस दौरान क्लब-91 सदस्य वासुदेव बंसल, राजेश मंगल समेत कई पार्षद मौजूद रहे।
Sawaimadhopur डाक कर्मियों ने किया काम का बहिष्कार, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार की मांग की
