Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सवाई माधोपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, नगर सभापति को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: सवाई माधोपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, नगर सभापति को 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सवाई माधोपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर सवाई माधोपुर जिले से सामने आई है। सवाई माधोपुर जिले में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। सवाई माधोपुर नगर परिषद सभापति विमल महावर को एसीबी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा है। एसीबी की टीम ने सभापति के सरकारी आवास से दस्तावेज भी जुटाए हैं। कार्रवाई एडिशनल एसपी ललित शर्मा के नेतृत्व में जयपुर व सवाईमाधोपुर एसीबी की टीम ने की है। 

सवाई माधोपुर में बदमाशों ने की बैंक में डकैती, बंदूक की नोक पर लूटे 7 लाख रूपए

01

एसीबी की दूसरी टीम शहर में सभापति के आवास पर भी पहुंची, लेकिन वहां ताला लगा होने से लौट आई है। एसीबी की टीम सभापति को हिरासत में लेकर मानटाउन थाने पहुंची, जहां एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है। रोडलाइट मरम्मत व बिजली सामान आपूर्तिकर्ता ठेकेदार से तीन माह के लगभग 3.50 लाख रुपए के बिल पास करने की ऐवज में सभापति द्वारा 58 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत ठेकेदार ने जयपुर एसीबी को की है। 

दिवाली से पहले पिंक सिटी को सीएम गहलोत ने दी बड़ी सौगात, मानसरोवर में सिटी पार्क का किया लोकापर्ण

01

एसीबी सत्यापन के दौरान सभापति 20 हजार रुपए ले चुका है। इसके बाद सभापति शेष राशि देने की ठेकेदार से डिमांड करने लगे। इस पर एसीबी अलवर द्वितीय इकाई के उप अधीक्षक पुलिस चित्रगुप्त महावर एवं पुलिस निरीक्षक मीना वर्मा एवं उनकी टीमों द्वारा सभापति को उनके आवास पर 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया किया तथा मानटाउन थाने लेकर पहुंची है। एसीबी की टीम सभापति से पूछताछ कर रही है। पूर्व में भी सभापति के इसी कार्यालय से 27 दिसम्बर 2014 को एसीबी टीम द्वारा सभापति कमलेश जेलिया को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर चुकी है। अब लगभग आठ साल बाद एक बार फिर सभापति के सरकारी आवास संख्या एक से वर्तमान सभापति विमल महावर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।