Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur लिंगानुपात बढ़ाने के लिए प्रदेश के हर जिले में चलाए जाएंगे पायलट प्रोजेक्ट

 
Sawaimadhopur लिंगानुपात बढ़ाने के लिए प्रदेश के हर जिले में चलाए जाएंगे पायलट प्रोजेक्ट

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर जिले की सात ग्राम पंचायतों में पहली बार लागू हुई बालिका हितैषी योजना, सात पंचायतों में लिंगानुपात 859 से बढ़कर 950 हुआ राजस्थान के मलारना चौड के प्रत्येक जिले में दो बालिका हितैषी ग्राम पंचायतों का विकास किया जायेगा. इन ग्राम पंचायतों का विकास सवाई माधोपुर की तर्ज पर किया जाएगा। इस संबंध में सभी जिलों के प्रथम जत्थे का संभागवार प्रशिक्षण कार्यक्रम जयपुर स्थित एक होटल में आयोजित किया गया. इसमें महिला अधिकारिता निदेशालय और यूएनएफपीए के समन्वय से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में शासन सचिव दिनेश कुमार यादव ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सवाई माधोपुर की सात ग्राम पंचायतों को बालिका हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया गया है. इसी तरह अब प्रदेश के प्रत्येक जिले की दो ग्राम पंचायतों को बालिका हितैषी ग्राम पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा. जिलों के उप निदेशक, सहायक निदेशक सहित चिन्हित ग्राम पंचायतों में साथी व पर्यवेक्षकों की अहम भूमिका होती है. इसलिए आज उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा सभी संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्र की भागीदारी आवश्यक है।

Sawaimadhopur इंदिरा रसोई: संख्या बढऩे से जरूरतमंदों को मिलेगा भरपेट खाना

राजस्थान में महिला अधिकारिता विभाग ने कहा है कि जिले की सात बालिका हितैषी पंचायतों को आधार मानकर अन्य जिलों की हर दो ग्राम पंचायतों में इस परियोजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा. वहीं, जिले के महिला अधिकारिता विभाग के कर्मचारियों ने भी अपनी मेहनत और लगन से सभी सात पंचायतों में लिंगानुपात बढ़ाया है. जिले की बालिका हितैषी पंचायतों में सवाई माधोपुर प्रखंड के चकेरी व कुंदेरा, चौथ के बड़वारा प्रखंड के देकवा व रवजन डूंगर, बौंली प्रखंड के मित्रपुरा व झुनून तथा बामनवास प्रखंड की कोली प्रेमपुरा पंचायत शामिल हैं. इन पंचायतों में जब 2018 में बालिका हितैषी परियोजना शुरू की गई थी, तब यहां लिंगानुपात प्रति 1000 लड़कों पर 859 लड़कियों का था, जो बढ़कर 950 लड़कियों तक पहुंच गया है।

Sawaimadhopur बरवाड़ा में लंपि वायरस का आंकड़ा एक हजार के ऊपर पहुंचा,1041 जानवर संक्रमित