Sawaimadhopur गर्मी में 10-12 घंटे लाइट नहीं आने से लोग परेशान
सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर के उपखंड मुख्यालय बौंली पर लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती,ट्रिपिंग समस्या व लॉ वोल्टेज समस्या को लेकर अब तालुका विधिक सेवा समिति पर परिवाद सौंपा गया है। बिजली कटौती को लेकर कोर्ट तक पहुंचने का बौंली में संभवतया यह पहला मामला है। दरअसल, बौंली क्षेत्र में एक महीने से भीषण गर्मी के दौर में 10-12 घंटे अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। रमजान व बोर्ड परीक्षा काल में अघोषित बिजली कटौती से स्थानीय लोग ही नहीं कर्मचारी वर्ग भी आक्रोशित है। मामले को लेकर बौंली कोर्ट के एडवोकेट्स ने तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष को प्रार्थना-पत्र सौंपा। एडवोकेट राजेश कुर्मी ने बताया कि लगातार बिजली कटौती के चलते रोजेदारों, स्टूडेंट्स व व्यवसायियों सहित स्थानीय लोगों को खासी परेशानी उठानी पड रही है। रात में भी लगातार 2-4 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। अधिवक्ताओं ने प्रार्थना-पत्र सौंपकर मामले में संज्ञान लेने की अपील की है। इसी के साथ ही तुरंत समस्या समाधान की मांग की है। अधिवक्ताओं ने प्रार्थना-पत्र के माध्यम से बताया कि बिजली कटौती के चलते विभिन्न विभागों के कार्यालय संबधित कामकाज भी खासे प्रभावित हो रहे है। ऐसे में विभाग को नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए जाने चाहिए। इस दौरान एडवोकेट राजेश कुर्मी, नरेन्द्र गोयल, वीपी सिंह, दौलत सिंह, राजेन्द्र नाथावत, अनवार खान, बुन्दु खान सहित कई लोग मौजूद रहे।
