Sawaimadhopur जिला अस्पताल में सोनोग्राफी के लिए घंटों तक इधर उधर भटकने को मजबूर मरीज
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में इन दिनों अफरातफरी का माहौल है। फिलहाल जिला अस्पताल में इन्हें दिखाने के लिए मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिला अस्पताल में सोनोग्राफी कराने आने वाले मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में फिलहाल दो सोनोग्राफी सेंटर चल रहे हैं। इन सोनोग्राफी केंद्रों पर अफरातफरी का कारण यह है कि सोनोग्राफी कराने आने वाले मरीजों को सोनोग्राफी कराने के लिए घंटों इधर-उधर भटकना पड़ता है। वह स्थान जहाँ सोनोग्राफी की जाती है। न मरीज से पर्ची लेने वाला और न ही मरीजों को लाइन में लगाने वाला और न ही मरीज की पर्ची में नंबर डालने वाला कोई तैनात है। इसलिए मरीज पर्ची लेकर इधर-उधर भागता रहता है। सोनोग्राफी कक्ष में तैनात डॉक्टर भी इस अव्यवस्था से परेशान हैं। मरीजों की इतनी भीड़ होती है कि डॉक्टर को भी समय नहीं मिलता।
Sawaimadhopur रणथंभौर में एमपी-महाराष्ट्र से महंगी हुई टाइगर सफारी, 7 हजार रुपए से ज्यादा किराया
वहीं डॉक्टर को बार-बार मरीजों को रोकना बंद करना पड़ता है। भीषण गर्मी में मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से सोनोग्राफी केंद्रों पर एक भी गार्ड तैनात नहीं था। जो सोनोग्राफी सेंटर पर हाथापाई की स्थिति बन गई है। सोनोग्राफी करने वाली डॉक्टर निधि शर्मा का कहना है कि अगर यहां गार्ड भी तैनात है तो कम से कम मरीजों के बीच तनाव तो नहीं होना चाहिए. वहीं मरीजों का कहना है कि सोनोग्राफी सेंटर में अफरा-तफरी के कारण मरीजों को घंटों इधर-उधर भटकना पड़ता है. गौरतलब है कि जिला अस्पताल में एक दिन में 100 से ज्यादा सोनोग्राफी की जाती है. जिससे यहां सुबह से शाम तक भीड़ रहती है।
Sawaimadhopur खंडार में दो से तीन दिन के अंतराल पर 5 से 10 मिनट तक भी नहीं हो रही जल आपूर्ति
