Sawaimadhopur में ठंडी हवा से बढ़ी गलन की समस्या, दो से तीन दिन कोहरा व बारिश की संभावना
Wed, 25 Jan 2023

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर में मंगलवार को दिन भर घना कोहरा और सर्द हवाएं चलती रहीं। मंगलवार सुबह से शुरू हुआ घना कोहरा बुधवार सुबह तक जारी रहा। जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। सवाई माधोपुर में मंगलवार का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को हुई बूंदाबांदी के बाद यहां तेज शीतलहर और घना कोहरा देखने को मिल रहा है। यहां मंगलवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। बुधवार सुबह तक आसमान में ऐसे ही हालात बने हुए हैं। यहां बुधवार को सुबह 8 बजे तक सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सकते हैं। मंगलवार को पूरे दिन सूरज नहीं निकला। वहीं दूसरी ओर सर्द हवाओं ने मौसम में गलन बढ़ा दी है।
घने कोहरे के कारण बुधवार सुबह दृश्यता 40 से 50 मीटर रही। कड़ाके की ठंड से यहां सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ। इस दौरान लोग कड़ाके की ठंड से बचने का प्रयास करते नजर आए। इस दौरान यहां लोग ऊनी कपड़े पहने नजर आते हैं। इस दौरान लोग ठंड से बचने के लिए अलाव पर खुद को गर्म करते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार सवाई माधोपुर में सर्दी का यह दौर जारी रहने की संभावना है. अगले दो से तीन दिनों में घना कोहरा छाने की संभावना है। आसमान में छाए बादलों के कारण यहां बूंदाबांदी की भी संभावना है।