Sawaimadhopur में लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सड़क किनारे गड्ढे से हादसे की आशंका
Apr 25, 2022, 07:26 IST
सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर टिब्बी और अजनोती गांव के बीच खिरनी लालसोटा कोटा मेघा हाईवे पर सड़क के किनारे पानी बहने से सड़क में गहरा गड्ढा बन गया है और सड़क किनारे हमेशा पानी भरा रहने से काई भी जमी हुई है. इस कारण दोपहिया वाहन चालकों के फिसल कर चोटिल होने का खतरा बना रहता है। दुपहिया वाहन चालकों ने बताया कि रात के अंधेरे में दोपहिया वाहन कई बार फिसल कर घायल हो चुके हैं ताकि आने वाले वाहनों से खुद को बचा सकें। गहरे गड्ढे में पानी भरा होने के कारण रात के अंधेरे में साफ नहीं हो पाता है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। हादसे से बचने के लिए ग्रामीणों ने गड्ढे पर बबूल की डालियां डाल दी हैं।
