Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur बालिका शासकीय स्कूल मानटाउन की बैठक में शिक्षा व विद्यालय के विकास पर हुई चर्चा

 
Sawaimadhopur बालिका शासकीय स्कूल मानटाउन की बैठक में शिक्षा व विद्यालय के विकास पर हुई चर्चा 

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाई माधोपुर शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंटाउन के प्रांगण में प्रधानाचार्य रेणु भास्कर की अध्यक्षता में विद्यालय विकास प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और विद्यालय विकास के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैनटाउन की प्रधानाचार्य रेणु भास्कर ने बताया कि विद्यालय विकास प्रबंधन समिति की बैठक में नियमानुसार समिति का पुनर्गठन करने के लिए कक्षा 5, 8, 10, 12 के पिछले परिणामों की गुणवत्ता देने के लिए समीक्षा करें. शिक्षा और आगामी कार्य योजना पर चर्चा। विद्यालय में छात्र निधि/विकास निधि/जन सहयोग राशि/संसा द्वारा जारी राशि का विवरण प्रस्तुत करने तथा इस राशि से विद्यालय में पूर्व एवं आगामी समय में किये गये कार्यों के उपयोग एवं समीक्षा के संबंध में चर्चा की गयी. कार्य योजना।

Sawaimadhopur जिला सिविल सेवा बास्केटबॉल व वॉलीबॉल टीम का चयन 27 को

बैठक में विद्यालय की भौतिक सुविधाओं पर चर्चा कर निराकरण किया गया, आरकेएसएमबीके, विद्यालय क्षेत्र के नामांकित/छोड़ चुके बच्चों को विद्यालय से जोड़ना, आंगनबाडी समन्वय, विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए चिन्हित कार्य एवं पेंटिंग एवं पेंटिंग का प्रस्ताव लेना दशहरा से पहले स्कूल में काम आदि विषयों पर भी चर्चा की गई।