Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur बिजली बिल नहीं जमा कराने पर निगम ने काटे कनेक्शन, साढ़े चार लाख का बकाया

 
Sawaimadhopur बिजली बिल नहीं जमा कराने पर निगम ने काटे कनेक्शन, साढ़े चार लाख का बकाया

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ निगम ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. बिजली निगम की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को बकाया भुगतान नहीं करने वाले 10 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। जयपुर डिस्कॉम गंगापुर अर्बन एरिया II के जेईएन दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि समय पर बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता द्वारा टीम गठित की गयी है. टीम में जेईएन दीपक कुमार शर्मा के अलावा फीडर प्रभारी शिव सिंह, लखन मीणा, कुंज बिहारी, सतीश गुप्ता शामिल थे.

Sawaimadhopur तहसील कार्यालय में विद्युतकर्मी व पटवारी में हुई मारपीट, केस दर्ज

टीम ने शहरी क्षेत्र के सवाई माधोपुर रोड नसिया कॉलोनी में उपभोक्ताओं द्वारा बकाया भुगतान नहीं करने पर 10 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए. उन उपभोक्ताओं पर बिजली निगम का करीब 4 लाख 50 हजार रुपये बकाया था। उन्होंने सभी बकायादारों से जल्द से जल्द अपना बकाया निगम को जमा कराने की अपील करते हुए कहा कि अगर निगम का बकाया जमा नहीं कराया गया तो भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई की जायेगी.

Sawaimadhopur गंगापुर शहर में लंपि के लिए बनाए गए 5 आइसोलेशन सेंटर में 497 गाय हो चुकी ठीक