Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur में चाइल्ड लाइन टीम ने गुमशुदा बालक को परिजनों को सौंपा

 
Sawaimadhopur में चाइल्ड लाइन टीम ने गुमशुदा बालक को परिजनों को सौंपा

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क, रेलवे स्टेशन पर लावारिश मिले बाइक को चाइल्ड लाइन टीम ने परिजनों की तलाश कर उनके सुपुर्द किया है। जानकारी के अनुसार रेल्वे स्टेशन पर एक बालक को लावारिश घुमता देख आरपीएफ ने बालक को रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन टीम को सुचना दी। सुचना पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य कपिल स्वर्णकार व हनुमान सैनी आरपीएफ थाना पहुंचे और बालक को अपने संरक्षण में लिया और डीडी एंट्री करवाकर चाइल्ड लाइन कार्यालय पर लेकर आए। चाइल्ड लाइन के कॉर्डिनेटर हरिशंकर बबेरवाल ने बालक से परामर्श किया तो बालक ने गुजरात के भरूच जिले का होना और घर से गुस्सा होकर ट्रेन में बैठकर सवाई माधोपुर आने की जानकारी दी। बालक की सूचना बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्वेता गर्ग को दी गई। समिति के आदेश से बालक को मर्सी आश्रय गृह मे अस्थाई प्रवेश दिया गया। सूचना पर बालक के परिजन सवाई माधोपुर पहुंचे। मर्सी आश्रय गृह के वरूण राठौर, अभिषेक सैनी द्वारा बालक और परिजनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जांच के बाद समिति अध्यक्ष श्वेता गर्ग के आदेश पर बालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।