Aapka Rajasthan

राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में होली के मौके पर सैलानियों की बाढ़, बाघों को देखने के लिए बुकिंग फुल

 
राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में होली के मौके पर सैलानियों की बाढ़, बाघों को देखने के लिए बुकिंग फुल

सवाई माधोपुर न्यूज़ डेस्क - रंगों का त्योहार होली नजदीक है। इस मौके पर बाघों की नगरी रणथंभौर एक बार फिर देशी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार होगी। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रणथंभौर में होली के मौके पर एडवांस ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरह फुल हो चुकी है। ऐसे में अब मौजूदा ऑनलाइन बुकिंग में भी कैंटर में पार्क भ्रमण की सीटों के लिए मारामारी की संभावना है। होली के मौके पर 13 व 14 मार्च को दो दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 13 मार्च व गुरुवार को होलिका दहन होने के कारण रणथंभौर के सभी दस जोन पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे। शुक्रवार यानि 14 मार्च को भी ऐसे ही हालात रहेंगे। वन अधिकारियों की मानें तो दोनों दिन सुबह व शाम दोनों पारियों को मिलाकर करीब 6 हजार से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों के पार्क भ्रमण के लिए आने की संभावना है। 

होटलों में की जा रही हैं विशेष तैयारियां
रंगों के त्यौहार के अवसर पर देशी-विदेशी पर्यटकों के स्वागत के लिए होटल संचालकों की ओर से भी विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। दरअसल, होली त्यौहार के अवसर पर पर्यटकों के लिए होटलों में रंग खेलने और नाचने-गाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि पार्क भ्रमण के लिए रणथंभौर आने वाले पर्यटक पार्क भ्रमण के साथ-साथ होटल में भी होली के त्यौहार का आनंद ले सकें।

कैन्टरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है
वन अधिकारियों ने बताया कि यदि पर्यटकों की आमद अधिक होती है, तो रणथंभौर में वीआईपी कोटे में जिप्सियों की संख्या कम की जा सकती है और उसकी जगह कैन्टरों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। जिप्सियों की अपेक्षा अधिक कैन्टरों में पर्यटकों को पार्क भ्रमण पर भेजा जा सकता है। ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को पार्क भ्रमण पर ले जाया जा सके, हालांकि इस संबंध में वन विभाग की ओर से अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

प्रति शिफ्ट अधिकतम 140 वाहन भेजे जाएंगे वन अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की ओर से पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रति शिफ्ट अधिकतम 140 पर्यटक वाहन पार्क भ्रमण पर भेजे जाएंगे। इसके बाद भी पर्यटकों की आमद अधिक रही तो वन विभाग की ओर से चार वाहन और जोड़े जा सकते हैं। इनका कहना है होली के त्योहार पर दो दिन की छुट्टी होने के कारण अधिक पर्यटकों के आने की संभावना है। ऑनलाइन एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है। ऐसे में वर्तमान ऑनलाइन बुकिंग में भी भीड़ होने की संभावना है। नियमानुसार विभाग अधिक से अधिक पर्यटकों को पार्क भ्रमण कराने का प्रयास करेगा।