Aapka Rajasthan

Rajsamand भाणा खेल स्टेडियम के निर्माण में पानी की पाइप लाइन व खंभे बन रहे बाधा

 
Rajsamand भाणा खेल स्टेडियम के निर्माण में पानी की पाइप लाइन व खंभे बन रहे बाधा 
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद भाणा में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम के बीच से गुजर रही पाइप लाइन से काम अटकता दिखाई दे रहा है। यह पाइप लाइन स्टेडियम के बाहर बनी टंकी से जुड़ी है। इसकी शिफ्टिंग पर 12 लाख रुपए खर्च होंगे। इसी प्रकार स्टेडियम में आने वाले बिजली के खम्भों को भी हटवाया जाना प्रस्तावित है। स्टेडियम में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम, जिम और ऑफिस बिल्िडिग का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार की ओर से आरएसआरडीसी के माध्यम से खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके तहत फुटबॉल ग्राउण्ड, लॉन टेनिस ग्राउण्ड आदि बनाए जा रहे हैं।

इसके लिए जमीन को समतल करने के लिए खुदाई की जा रही है। खुदाई में पाइप लाइन के आने के कारण काम को रोककर दूसरे काम किए जा रहे हैं। यह पाइप लाइन स्टेडियम के बाहर बनी पानी की टंकी से जुड़ी हुई है। खेल विभाग की ओर से इस पाइप लाइन को हटवाने के लिए जलदाय विभाग से सम्पर्क करने पर उन्होंने इस पर करीब 12 लाख खर्च होने की बात कही है। इसके कारण वर्तमान में इस जगह से काम को बंद कर अन्य स्थानों से मैदान को समतल करने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार स्टेडियम के बीच में लगे बिजली के खम्भों को हटवाने की कार्रवाई शुरू की गई है। ऐसे में स्टेडियम निर्माण में और देरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। स्टेडियम के निर्माण कार्य दिसम्बर 2023 में पूरा होने वाला था, लेकिन अभी और समय लगने की उम्मीद है। स्टेडियम में बन रहे खेल मैदानों के बीच से गुजर रही पानी की पाइप लाइन को शिफ्ट करवाया जाएगा। जलदाय विभाग ने इसके लिए 12 लाख का अनुमानित खर्च बताया है। अब आरएसआरडीसी को इससे अवगत कराया जाएगा। बिजली के खम्भों को शिफ्ट कराया जाना है।

इन कार्यों का निर्माण अंतिम चरण

स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम, जिम और ऑफिस बिल्िडिग का निर्माण हो गया है। अब फिनिशिंग का काम चालू है। इसके पश्चात फिटिंग आदि के कार्य करवाएं जाएंगे। इसके साथ ही कुछ क्षेत्र में चारदीवारी का काम भी जारी है। हालांकि पूरे खेल स्टेडियम की चारदीवारी की स्वीकृति नहीं होने के कारण इसे अधूरा ही छोड़ा जाएगा। उल्लेखनीय है कि भाणा खेल स्टेडियम 76 बीघा में निर्माण करवाया जा रहा है।