Aapka Rajasthan

Rajsamand जगमग होने लगी वैष्णवनगरी, आज रूप चतुर्दशी के शृंगार से सुशोभित होेंगे श्रीजी बावा

 
Rajsamand जगमग होने लगी वैष्णवनगरी, आज रूप चतुर्दशी के शृंगार से सुशोभित होेंगे श्रीजी बावा
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, दीपावली के पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत मंगलवार को श्रीजी प्रभु को धराए धनतेरस के श्रृंगार से शुरू हो गई। वहीं, श्रीजी बावा को बुधवार को रूप चतुर्दशी का श्रृंगार धराया जाएगा व गुरुवार को दीपावली के अवसर पर सैकड़ों गोमाताएं गोशाला से मंदिर में पदार्पण करेंगी।पांच दिवसीय दीपोत्सव के तहत मंगलवार को श्रीजी बावा को धनतेरस का अलौकिक श्रृंगार धराया गया। वहीं, धनतेरस का त्यौहार बुधवार को मनाया जाएगा, जबकि श्रीजी बावा को श्रृंगार रूप चतुर्दशी का धराया जाएगा। हालांकि, दीपावली के दिन की जाने वाली लक्ष्मी पूजा को किसी पारिवारिक कारणों से नहीं किए जाने वाले परिवारों में मंगलवार को ही दीपावली का पूजन किया गया। उधर, इस बार दीपावली का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन से दो दिन के लिए श्रीनाथजी मंदिर में होने वाले मनोरथ कान जगाई एवं अगले दिन गोवर्धन पूजा के लिए सैकड़ों गोमाताएं पधारेंगी। गोमाताएं गुरुवार को प्रात: नाथूवास स्थित मुख्य गोशाला से हेड ग्वाल मनोज गुर्जर खिलाड़ी के नेतृत्व में पधारेंगी, जो वल्लभ विलास पर बने पार्किंग क्षेत्र में ठहरेंगी और शुक्रवार को गोवर्धन पूजा पूर्ण होने पर पुन: गोशाला लौटेंगी।

बाजार में रही रौनक

शहर के प्रमुख बाजारों में मंगलवार को खरीदारी के लिए शहरवासियों का रेला उमड़ा। इसके चलते शहर के कई बाजार में खासी रेलमपेल रही। इसके तहत केशव कॉम्पलेक्स, इंदिरा रोड, फौज मोहल्ला, बोहरा बाजार, चौपाटी पर लोगों की भीड़ रही। इस दौरान लोगों ने अपने घरों पर फूलों आदि की बंदनवार सहित सेवा सामग्री, रंगोली की सामग्री खरीदी। उधर, पांच दिवसीय त्योहार के चलते शहर के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर एवं बाजर में लाइट डेकोरेशन की गई। वहीं, मंदिर के मोतीमहल पर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार, नक्कार खाना आदि पर भी विशेष रोशनी की गई।

पीपली आचार्यान दीपावली पर गांव के केशवराय मंदिर में कार्तिक स्नान के तहत कथा सुनने के लिए महिलाएं पहुंची। कथा सुनने के बाद महिलाओं ने सत्संग भी किया। महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुतियों से सबको भक्तिरस में सराबोर कर दिया। इस अवसर पर भगवान केशवराय की प्रतिमा को विशेष श्रृंगार धराया गया। इधर, धनतेरस पर गांव के साथ ही पीपली अहिरान, राज्यावास, ओड़ा, पीपली डोडियान, भाटोली, एमड़ी गांवों में ग्रामीणों ने घर-आंगन एवं प्रतिष्ठानों के बाहर दीप जलाए तथा रोशनी की गई। वहीं, ग्रामीणों ने बर्तन, गहने, कपड़े, वाहन आदि की खरीददारी भी की।

आमेट नगर व ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली को लेकर रौनक दिखाई देने लगी है। त्योहार को लेकर नगर के मुख्य लक्ष्मी बाजार को रोशनी से सजाया गया है तथा पूरे बाजार में कई जगह सजावटी स्वागत द्वार लगाए गए हैं और रंग-बिरंगी रोशनी व फूलों से सजाया गया है। मुख्य बाजार के अलावा अस्पताल रोड, भीलवाड़ा रोड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, मुख्य बस स्टैंड, सदर बाजार, आंनद मार्केट में भी व्यापारियों की ओर से रंग-बिरंगी रोशनी तथा स्वागत द्वार लगाकर सजाया गया। इसके साथ ही मंगलवार को बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों के पहुंचने रौनक भी दिखाई दी।

देवगढ़ नगर में मंगलवार को धनतेरस पर्व पर बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने अपनी आवश्यकता और मान्यताओं को लेकर विभिन्न उत्पादों की खरीदारी की। ग्राहकों की भीड़ देख कर दुकानदारों के चेहरों पर भी मुस्कान दिखाई दी।