Rajsamand जगमग होने लगी वैष्णवनगरी, आज रूप चतुर्दशी के शृंगार से सुशोभित होेंगे श्रीजी बावा
बाजार में रही रौनक
शहर के प्रमुख बाजारों में मंगलवार को खरीदारी के लिए शहरवासियों का रेला उमड़ा। इसके चलते शहर के कई बाजार में खासी रेलमपेल रही। इसके तहत केशव कॉम्पलेक्स, इंदिरा रोड, फौज मोहल्ला, बोहरा बाजार, चौपाटी पर लोगों की भीड़ रही। इस दौरान लोगों ने अपने घरों पर फूलों आदि की बंदनवार सहित सेवा सामग्री, रंगोली की सामग्री खरीदी। उधर, पांच दिवसीय त्योहार के चलते शहर के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर एवं बाजर में लाइट डेकोरेशन की गई। वहीं, मंदिर के मोतीमहल पर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार, नक्कार खाना आदि पर भी विशेष रोशनी की गई।
पीपली आचार्यान दीपावली पर गांव के केशवराय मंदिर में कार्तिक स्नान के तहत कथा सुनने के लिए महिलाएं पहुंची। कथा सुनने के बाद महिलाओं ने सत्संग भी किया। महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुतियों से सबको भक्तिरस में सराबोर कर दिया। इस अवसर पर भगवान केशवराय की प्रतिमा को विशेष श्रृंगार धराया गया। इधर, धनतेरस पर गांव के साथ ही पीपली अहिरान, राज्यावास, ओड़ा, पीपली डोडियान, भाटोली, एमड़ी गांवों में ग्रामीणों ने घर-आंगन एवं प्रतिष्ठानों के बाहर दीप जलाए तथा रोशनी की गई। वहीं, ग्रामीणों ने बर्तन, गहने, कपड़े, वाहन आदि की खरीददारी भी की।
आमेट नगर व ग्रामीण क्षेत्र में दीपावली को लेकर रौनक दिखाई देने लगी है। त्योहार को लेकर नगर के मुख्य लक्ष्मी बाजार को रोशनी से सजाया गया है तथा पूरे बाजार में कई जगह सजावटी स्वागत द्वार लगाए गए हैं और रंग-बिरंगी रोशनी व फूलों से सजाया गया है। मुख्य बाजार के अलावा अस्पताल रोड, भीलवाड़ा रोड, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, मुख्य बस स्टैंड, सदर बाजार, आंनद मार्केट में भी व्यापारियों की ओर से रंग-बिरंगी रोशनी तथा स्वागत द्वार लगाकर सजाया गया। इसके साथ ही मंगलवार को बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों के पहुंचने रौनक भी दिखाई दी।
देवगढ़ नगर में मंगलवार को धनतेरस पर्व पर बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। लोगों ने अपनी आवश्यकता और मान्यताओं को लेकर विभिन्न उत्पादों की खरीदारी की। ग्राहकों की भीड़ देख कर दुकानदारों के चेहरों पर भी मुस्कान दिखाई दी।