Aapka Rajasthan

Rajasamand लाभ पंचमी से पर्यटन को मिला फायदा, हज़ारों पर्यटक आए लेक सिटी

 
Rajasamand लाभ पंचमी से पर्यटन को मिला फायदा, हज़ारों पर्यटक आए लेक सिटी 
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद लेकसिटी में दिवाली के बाद से ही पर्यटकों की रौनक बनी हुई है। देसी के साथ विदेशी पावणे भी उदयपुर की खूबसूरती को निहारने पहुंचे हैं। वहीं शहर की खूबसूरत छटा और पर्यटन स्थलों के दीदार कर लुत्फ उठा रहे हैं। उदयपुर में खेंखरे से लाभ पंचमी तक पर्यटन की दिवाली हो गई है। दिवाली से लाभ पंचमी तक की बात करें तो इस बार शहर में महज 7 दिन में ही 50 से 60 हजार से अधिक पर्यटक मौजूद रहे। हर दिन हजारों पर्यटकों ने शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर की। अब लाभ पंचमी के बाद से पर्यटकों की संख्या कुछ कम पड़ी है।

हर दिन 5 से 6 हजार पर्यटक पहुंचे पर्यटन स्थलों पर

शहर के सहेलियों की बाड़ी, सज्जनगढ़, प्रताप गौरव केन्द्र, मेवाड़ जैव विविधता पार्क पर दीपोत्सव के दौरान पर्यटकों की रेलमपेल रही। सबसे अधिक सैलानी सहेलियों की बाड़ी व सज्जनगढ़ पहुंचे तो प्रताप गौरव केंद्र व बायो डायवर्सिटी पार्क ने भी पर्यटकों को लुभाया। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि नवम्बर के महीने में दीपोत्सव के अवकाश के दौरान दस हजार से अधिक पर्यटक प्रताप गौरव केन्द्र के दर्शन करने पहुंचे। कई विद्यालय व महाविद्यालय विद्यार्थियों के समूह भी आए।

गुजरात में दिवाली पर छुट्टियां होती हैं। ज्यादातर लोग दिवाली पर कारोबार बंद रखते हैं, ऐसे में सभी परिवार सहित इन छुट्टियों में घूमने निकल पड़ते हैं। अधिकतर गुजराती उदयपुर व आसपास के पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं। ऐसे में जब गुजरातियों का पगफेरा होता है तो उदयपुर का पर्यटन कारोबार गति पकड़ लेता है। इसके अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र आदि जगहों से भी पर्यटकों के ग्रुप्स यहां आए हुए हैं। विदेशियों की बात करें तो शहर में फ्रांस, इटली, लंदन, यूएसए आदि देशों के पर्यटक पहुंच रहे हैं। नववर्ष तक विदेशी पर्यटकों का आना जारी रहेगा। प्रताप गौरव केंद्र में आवश्यक रखरखाव के कारण 21से 28 नवम्बर तक वाटर लेजर शो स्थगित रखा गया है। इस बीच, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 25 नवम्बर को मतदान दिवस के दिन भी प्रताप गौरव केन्द्र में अवकाश रहेगा।