डेढ़ किलो सोना लूटने वाले बदमाश की सड़कों पर निकली परेड, पुलिस ने 1400KM पीछा कर पकड़ा

राजसमंद न्यूज़ डेस्क -के कांकरोली में मुख्य बाजार में ज्वेलरी की दुकान से डेढ़ किलो सोना लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस बदमाश को नकाबपोश और नंगे पैर पैदल परेड कराते हुए ज्वेलरी की दुकान तक ले गई और वारदात के तरीके के बारे में पूछताछ की। इससे पहले लूट के मामले में पुलिस ने बिहार के सुबोध गैंग के इस गुर्गे का करीब 1400 किलोमीटर तक पीछा कर 20 मार्च को उसके गांव में दबोच लिया था।
4 बदमाशों ने हथियार दिखाकर की थी लूट
23 अगस्त 2023 को कांकरोली थाना इलाके में 4 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर मारपीट कर श्री रूपम गोल्ड की दुकान पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात में बदमाश डेढ़ किलो सोने के जेवर, डेढ़ किलो चांदी और 18 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए थे। इसके बाद पीड़ित दुकान मालिक आर्यन (20) पुत्र संजय कुमार सोनी ने कांकरोली थाने में मामला दर्ज कराया था। दिनदहाड़े मुख्य बाजार में बंदूक की नोक पर हुई लूट के बाद ज्वैलर्स व्यापारियों में भय व्याप्त हो गया।
सुबोध गैंग के गुर्गों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू की। जिसके बाद इस वारदात के पीछे बिहार राज्य के वैशाली जिले के सुबोध गैंग का नाम सामने आया। यह गैंग अंतरराज्यीय गैंग के रूप में काम कर रहा था, जिसका मुखिया सुबोध सिंह जेल में बंद होने के बावजूद गैंग के सदस्यों की मदद से अलग-अलग राज्यों में वारदातों को अंजाम दे रहा था।
अन्य आरोपियों व लूटे गए माल के बारे में पूछताछ
पुलिस पूछताछ में बदमाशों की पहचान मनीष उर्फ राहुल उर्फ जलेबी पुत्र रामदास निवासी जलालपुर थाना लालगंज जिला वैशाली बिहार, सौरभ कुमार पुत्र जयप्रकाश तिवारी निवासी बिटौली अनरुद्ध बिहार, कृतिक कुमार उर्फ किट्टू पुत्र कन्हैयालाल निवासी फलहारा बाजार, बिदुपुर हाजीपुर, काशीपुर चक बिहार व आशीष उर्फ कृष्णा के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले कृतिक कुमार उर्फ किट्टू (20) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वारदात के बाद 12 सितंबर 2023 को पुलिस ने बिहार स्टेट एसटीएफ की मदद से आरोपी कृतिक कुमार उर्फ किट्टू (20) को बिहार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कांकरोली थाना प्रभारी हंसाराम सिरवी ने बताया कि पुलिस इस मामले में शेष आरोपियों की तलाश कर रही थी। जिस पर पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से मनीष कुमार उर्फ राहुल उर्फ जलेबी (24) को उसके गांव जलालपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से वारदात में शामिल अन्य आरोपियों व लूटे गए सोने, चांदी व रुपयों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।
वारदात के तरीके के बारे में की गई पूछताछ
राजसमंद के कांकरोली मुख्य बाजार में ज्वैलर्स की दुकान से बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी से घटनास्थल की पहचान करवाने के लिए मंगलवार को करीब 400 मीटर पैदल परेड निकाली और ज्वैलरी शोरूम तक पहुंची। पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार को नकाबपोश तरीके से पैदल परेड कराई और कांकरोली जल मिल के पास श्री रूपम गोल्ड शॉप पर पहुंची जहां आरोपी से वारदात के तरीके के बारे में गहनता से पूछताछ की गई। इस कार्रवाई के दौरान कांकरोली थाना प्रभारी हंसाराम, एएसआई निर्भय सिंह, शांतिलाल, हैड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, रीडर हिम्मत सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, आसूचना अधिकारी नरेंद्र, भोपाल सिंह व कांकरोली पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा।