Aapka Rajasthan

Rajsamand कुंवारिया महाविद्यालय के नवीन भवन में शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ

 
Rajsamand कुंवारिया महाविद्यालय के नवीन भवन में शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद तहसील मुख्यालय के समीप फियावड़ी गांव के बस स्टॉप पर स्थित स्व. किरण माहेश्वरी महाविद्यालय के नए भवन में शिक्षण कार्य प्रारंभ होने पर महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्व. किरण माहेश्वरी महाविद्यालय का संचालन कस्बे के राउमावि के छोटे-छोटे कमरों में होने से विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी को गंभीरता से लेते हुए  गत 7 जनवरी के अंक में लोकार्पण के तीन माह बाद भी नई ईमारत में स्थानांतरित नहीं हुआ कॉलेज, स्कूल में संचालन, शीर्षक के साथ प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। खबर के प्रकाशित होने पर महाविद्यालय प्रशासन, उच्च शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए स्व. किरण माहेश्वरी महाविद्यालय कुंवारिया के नए भवन में शिक्षण कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ करवा दिया है। ज्ञात रहे कि स्व किरण माहेश्वरी महाविद्यालय कुंवारिया के नवनिर्मित भवन का 6 अक्टूबर 2023 को पूर्व विधानसभाध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने लोकार्पण कर दिया था परंतु लोकार्पण के कई दिनों के बाद भी महाविद्यालय के नए भवन में कॉलेज का संचालन प्रारंभ नहीं हो रहा था।

महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बताया कि महाविद्यालय भवन फियावड़ी गांव के बस स्टॉप से कुछ दूरी पर बनाया गया है। ऐसे में फोरलेन से महाविद्यालय तक जाने का मार्ग कच्चा होने से धूल-मिट्टी की परेशानी बनी रहती है। विद्यार्थियों ने बताया कि महाविद्यालय तक आने जाने के दौरान वाहनों की भारी परेशानी रहती है। रोडवेज व निजी बसों में विद्यार्थियों को लेते नहीं है, ऐसे में विद्यार्थियों को महाविद्यालय आने व जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय के समीप फोरलेन पर बस स्टॉप बनाने तथा रोडवेज व अन्य रूट पर संचालित समस्त बसों व वाहनों का महाविद्यालय के समीप बस स्टॉप के लिए पाबंद कराने की मांग की है।

परीक्षा केंद्र नहीं होने से भी परेशानी

स्व. किरण माहेश्वरी महाविद्यालय भले ही नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया, परंतु यहां पर परीक्षा केंद्र नहीं होने से ढाई सौ से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए जिला मुख्यालय के महाविद्यालय में जाने को विवश होना पड़ेगा। ऐसे में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र स्थानीय महाविद्यालय के नवीन भवन में ही आवंटित करने की मांग की है ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान समय व धन के अव्यय को रोका जा सके।