Aapka Rajasthan

Rajsamand पर आज जमकर होगी खरीदारी,वाहनों की बुकिंग

 
Rajsamand पर आज जमकर होगी खरीदारी,वाहनों की बुकिंग

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद   दीपोत्सव की शुरुआत 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ होगी। शुभ मुहूर्त में धनतेरस पर बाजार में जमकर खरीदारी होगी। बर्तन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, वाहन सहित कई चीजों की खरीदारी होगी। इस दिन सोना-चांदी की ज्वेलरी, तांबा-पीतल व स्टील के बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक्स सामग्री खरीदना अत्यंत मंगलदायी होगा। इस दिन धनवंतरी वैद्य समुद्र से अमृत कलश लेकर आए थे, इसलिए धनतेरस को धनवंतरी जयंती भी कहते हैं। धनतेरस की पूर्व संध्या पर बाजार में लोगों की भी भीड़ रही। इस शुभ मौके पर लोगों ने दुकानों पर जरूरी सामान की जमकर खरीदारी की। इस बार लक्ष्मी और गणेश जी, इलेक्ट्रिक सामान, कपड़े, सोने और बर्तनों की दुकानें लोगों से गुलजार नजर आ रही है। धनतेरस पर लोगों द्वारा सोने, चांदी, हीरे के आभूषण बनने की बुकिंग की।

ये रहेगा शुभ मुहूर्त

देवगढ़. लक्ष्मी का त्योहार धनतेरस नगर में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर नगर के बाजार सजकर तैयार हो गए हैं। धनतेरस पर मुख्य रूप से बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन, ज्वेलरी की खूब खरीदारी होती है। ऐसे में इस बार अच्छी बि₹ी की उम्मीद में दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों पर सजावट के साथ ही सभी तैयारियां पूरी कर ली है। नगर में सोमवार को भी बाजार में दिवाली से संबंधित खरीदारी हुई क्योंकि धनतेरस पर भीड़ का दबाव अधिक होता है। वहीं, पर्व को लेकर नगर के बाजार में सजावट भी कर दी गई है, जिससे बाजार चमकने लगा है। इसके साथ ही व्यापारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिष्ठानों पर तरह-तरह की वैरायटियां मंगाकर रखी है, जिसमें रेडीमेड वस्त्रों की दुकानों पर आधुनिक फैशन के अनुसार कपड़ों की भरपूर वैरायटी उपलब्ध है। इसके साथ ही मिट्टी के दीपक, खील-खिलौने आदि का काम करने वाले लोगों को भी त्योहार से बड़ी उम्मीदें हैं। धनतेरस पर झाडू, बर्तन, सोने-चांदी के गहने खरीदने की परंपरा के चलते दुकानों में इनकी भरपूर वैयाटियां आ चुकी है।

धनतेरस पर संयोगवश मंगलवार होने से भौम प्रदोष रहेगा, वहीं प्रजापति योग का महासंयोग भी पड़ रहा है, जो खरीदारी के लिए महाफलदायी रहेगा। खरीदारी के लिए तो यह दिन अबूझ मुहूर्त का रहेगा। त्रयोदशी तिथि दिनभर रहेगी। इसलिए दिन भर खरीदारी हो सकेगी।