Aapka Rajasthan

Rajsamand भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

 
Rajsamand भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद गोवलिया गांव के ग्रामीण भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों के बीच पीने के पानी के लिए यहां से वहां भटकने को विवश हो रहे हैं। गोवलिया के मुकेश कुमावत, भैरूलाल माली, पप्पू कुमावत, लक्ष्मण सेन, हीरालाल सेन, गणेश माली, पन्नालाल माली, मांगीलाल, रमेशचन्द्र, शायरी देवी, राधा देवी, संतोष देवी सहित ग्रामीणों ने बताया कि गोवलिया गांव के ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए गर्मी में दर-दर की ठोकरें खाने को विवश होना पड़ रहा है। गांव की हालत यह है कि 700 ग्रामीणों की आबादी वाले गांव में पेयजल की विकट समस्या बनी हुई है। गांव में पेयजल के लिए चार हैण्डपंप चालू अवस्था में है, जिनमें से दो हैण्डपंप में पानी उपलब्ध था, परंतु वो पानी भी पीने के लायक नहीं है।

ग्रामीणों ने बताया कि पीने के पानी के लिए ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ग्रामीण सुबह पेयजल की व्यवस्था करने के बाद ही अपने काम पर पाते हैं। वहीं, इस स्थिति में कई ग्रामीण पीने का पानी मुंह मांगे दामों पर टेंकरो से मंगाने को विवश हो रहे हैं। लेकिन, अधिकांश ग्रामीण निन और मध्यम वर्ग के होने से साढे तीन सौ से चार सौ रुपए खर्च करके टैंकरों का पानी मंगाना उनके बस की बात नहीं। ऐसे में कई ग्रामीण तो पीने के पानी के लिए दूरदराज से साइकिलों पर केन बांध कर पानी लाने को विवश हैं। बताया कि पेयजल की समस्या के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी गांव की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ है।

टैंकरों से करवाएंगे जलापूर्ति

गोवलिया गांव के ग्रामीणों की पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान के लिए गांव में कुआं खुदाई का कार्य कराया जा रहा है। वहीं, वर्तमान में पेयजल की समस्या के त्वरित समाधान के लिए जलदाय विभाग व पंचायत समिति के अधिकारियों को अवगत करा दिया है। शीघ्र ही टेंकरो के माध्यम से जलापूर्ति चालु करवाई जाएगी।