Aapka Rajasthan

Rajsamand ग्रामीणों ने की मोबाइल टॉवर का काम अटकने की शिकायत

 
Rajsamand ग्रामीणों ने की मोबाइल टॉवर का काम अटकने की शिकायत

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद  केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत मोबाइल टॉवर का काम रुक जाने का मामला गर्माने पर नाथद्वारा विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ ने मौका देखा। विधायक से स्थानीय लोगों ने स्वीकृत स्थान पर ही मोबाइल टॉवर लगवाने की मांग की। इसी मामले की शिकायत लेकर ग्रामीण बुधवार को कलक्टर के पास भी पहुंचे। लोगों का आरोप है कि स्वीकृत हो चुके टॉवर का काम व्यक्ति विशेष की ओर से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने के लिए दखलंदाजी कर रुकवा दिया गया है। शाहीबाग के बाशिंदों ने बुधवार को कलक्टर को दी शिकायत में बताया कि शाहीबाग में मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने की समस्या पर सांसद दिया कुमारी ने प्रयास किए थे और केंद्र सरकार ने टॉवर की स्वीकृति दी थी। प्रशासन ने मोबाइल टॉवर लगाने के लिए चिन्हित स्थान पर भूमि आवंटित भी कर दी। टॉवर लगाने के लिए टेंडर और वर्क ऑर्डर भी जारी हो गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि कई महीने बीत जाने के बाद भी टॉवर नहीं लग पाया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि व्यक्ति विशेष ने मोबाइल टॉवर के लिए आवंटित भूमि के आसपास बेशकीमती सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमी और एक जनप्रतिनिधि प्रशासन को गुमराह कर सरकारी भूमि हड़पने की नियत से मोबाइल टॉवर का काम रुकवा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि टॉवर के आसपास कई बीघा जमीन पर कतिपय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। ये भी आरोप लगाया कि अतिक्रमी आवंटित भूमि की बजाय चरागाह भूमि पर टॉवर लगवाकर उसे भी खुर्द-बुर्द करवाना चाहते हैं। हालांकि, शिकायत में जनप्रतिनिधि का नाम नहीं उजागर किया है। लोगों का कहना है कि टॉवर नहीं लगने और नेटवर्क नहीं मिलने से सरकार के डिजिटल गांव के सपने को धक्का लग रहा है और स्थानीय लोगों की उम्मीद भी टूट रही है।