Aapka Rajasthan

Rajsamand इस शहर के सब्जी विक्रेताओं ने सर्कल पर कर लिया कब्जा, जाने मामला

 
Rajsamand इस शहर के सब्जी विक्रेताओं ने सर्कल पर कर लिया कब्जा, जाने मामला 
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद नगर परिषद की ओर से कांकरोली और राजनगर में करीब दो करोड़ रुपए की लागत से सब्जी मंडी भवन बनाया गया था। इसमें कांकरोली सब्जी मंडी व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रही है, लेकिन राजनगर सब्जी मंडी का भवन कई वर्षो से खाली पड़ा है। इसमें सब्जी विक्रेताओं को चौकड़ी अलॉट है। इसके बावजूद सब्जी विक्रेता मंडी के बाहर रोड पर अथवा ठेलों पर सब्जी का विक्रय कर रहे हैं। इसके कारण खाली पड़ा मंडी भवन खराब हो रहा है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि मंडी के बाहर सर्किल पर खड़े सब्जियों और फल आदि के ठेले नहीं हटाए जाने के कारण ग्राहक मंडी तक पहुंच नहीं पाते हैं। ऐसे में नगर परिषद को सख्ती के साथ बाहर लगे ठेलों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे मंडी भवन का उपयोग हो सके।

सब्जी विक्रेताओं को 50 से अधिक प्लेटफार्म अलॉट

नगर परिषद की ओर से सब्जी विक्रेताओं को 50 से अधिक प्लेटफार्म अलॉट कर रखे हैं, लेकिन पूरा मंडी भवन खाली पड़ा है। इसमें से अधिकांश ठेला लगाकर अथवा रोड पर सब्जी की दुकानें लगाकर काम चला रहे हैं। नगर परिषद की ओर से सब्जी विक्रेताओं से प्रतिमाह किराया लिया जाता है। इसके बाद भी इसका उपयोग नहीं हो रहा है। राजनगर सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं को कई बार समझाइश की जा चुकी है, लेकिन वह अंदर नहीं बैठ रहे हैं। ऐसे में अब अभियान चलाकर और सख्ती के साथ मंडी के बाहर खड़े ठेला संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।