Aapka Rajasthan

Rajsamand आर्थिक तंगी के चलते ट्रेलर ड्राइवर ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची

 
Rajsamand आर्थिक तंगी के चलते ट्रेलर ड्राइवर ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद दिवेर थानांतर्गत जीरण गांव के लापता हुए ट्रेलर चालक के 40 दिन बाद गुजरात में होने की सूचना के बाद राजसमंद एवं ब्यावर जिले की पुलिस ने राहत की सांस ली और टॉडगढ़ पुलिस शनिवार को चालक को लेने गुजरात रवाना हुई, जो रविवार को देर शाम उसे लेकर दिवेर पहुंच गई। बताया कि चालक ने खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची ओर पुलिस को गुमराह किया। पुलिस के अनुसार गत एक अप्रेल को ट्रेलर चालक मोहनलाल गुर्जर (35) निवासी जीरण पुलिस थाना दिवेर केलवा स्थित एक खदान से मार्बल खण्डे भरकर गोटन, नागौर जा रहा था। इस दौरान भीम से आगे टॉडगढ़ थाना क्षेत्र के बालाचारट चौराहा से वह रात में गायब हो गया, जबकि ट्रेलर वहीं साइड मे खड़ा हुआ मिला, जिसके आगे का कांच टूटा हुआ था। चालक के गायब होने से परिजनों एवं ट्रेलर मालिक की चिंता बढ़ गई थी। इस मामले में चालक के भाई चतरर्भुज पुत्र जस्सु गुर्जर ने ब्यावर जिले के टॉडगढ़ पुलिस थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज होने एवं मामला प्रकाश में आने के बाद व परिजनों के द्वारा राजसमंद एवं ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन के बाद एवं चालक राजसमंद जिले का होने के कारण राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भीम सीओ पारस चौधरी के सुपरविजन में अलग-अलग पुलिस की तीन टीमें गठित की। साथ ही ब्यावर जिले के टॉडगढ़ थानाधिकारी पूनमचंद ने ब्यावर एसपी एवं सीओ ब्यावर राजेश कुमार कसाना के निर्देशन में टीम गठित की।

दोनों जिलों की पुलिस ने साथ मिलकर घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ की एवं हाइवे की होटलों एवं सीसीटीवी कैमरों की जांच की। पुलिस ने आसपास थानो एवं अन्य जिलों में सूचना भेजकर एवं सोशल मीडिया के जरिये चालक का फोटो भेजकर भी तलाश करने के पूरे प्रयास किए। साथ ही आसपास थानो मे मिले शवो की भी परिजनों से पहचान करवाई गई। भीम सीओ चौधरी ने बताया पुलिस द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य तरीकों से किए गए प्रचार-प्रसार के बाद चालक को शनिवार को गुजरात के अंकलेश्वर में देखे जाने की सूचना दिवेर थानाधिकारी भवानीशंकर को मिली। इस पर उन्होंने आला अधिकारियों एवं टॉडगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी। टॉडगढ़ थानाधिकारी एवं दिवेर थानाधिकारी ने बताया कि चालक के गुजरात में मिलने की सूचना के बाद पुलिस टीम को शनिवार शाम को गुजरात के लिए रवाना कर दिया गया।