Aapka Rajasthan

Rajsamand बहते पानी को पार न करें और जान जोखिम में डालकर पानी को पुल न बनाएं

 
Rajsamand बहते पानी को पार न करें और जान जोखिम में डालकर पानी को पुल न बनाएं
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद  में बनास नदी के पुल के उपर से बहते पानी में बाइक सवार के बहने के बाद आज अतिरिक्त कलेक्टर नरेष बुनकर ने आमजन अपील की वो बहते और गहरे पानी के पास न जाए।  राजसमंद में बनास के पुल पर एक दिन पहले हुई घटना के बाद आज अतिरिक्त कलेक्टर (एडीएम) नरेश बुनकर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति व अपने परिवार के सदस्यों को बहते पानी व गहरे जल स्त्रोतों के पास नहीं जाने दे और खुद को सुरक्षित रखे। बनास के पुल पर से बहते पानी में बहे बाइक सवार को दाे लोगों ने बचा लिया था।

जोन जोखिम में डालते हुए सोशल मीडिया के लिए रील व विडियो न बनाए जिससे अपने जान खतरे में पड़ जाएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि बनास नदी, गोमती नदी, चन्द्रभागा नदी व खारी नदी में पानी का वेग काफी बढ़ गया है और कई जगह पुल व काजवे के ऊपर से पानी चल रहा है, जहां आमजन को सतर्क व सावधान रहने की सख्त जरूरत है। बामनिया कला गांव में बुधवार को बहते पानी में बाइक लेकर उतरने से शंकर लाल जाट बह गया था। उसे शारीरिक शिक्षक पूरणमल कुमावत व शिक्षक शंभू कुमावत ने छलांग लगाकर बचा लिया, लेकिन बाइक का अभी दूसरे दिन गुरुवार को भी पता नहीं चल पाया।बाघेरी बांध पर अभी सवा फीट से ज्यादा का ओवरफ्लो है, जहां पानी के पास जाना भी बड़ा जोखिम भरा है। बाघेरी बांध के साथ ज्यादातर तालाब, बांध व काजवे पर पुलिस जाब्ता तैनात है। फिर भी सब जगह पुलिस का रहना मुश्किल है। ऐसे में आमजन को ही सतर्क रहना होगा, तभी इस तरह के हादसों को रोका जा सकता है। गौरतलब है कि गत दिनों देवगढ़ थाना क्षेत्र में भी खारी नदी पर लसानी एनिकट में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है।