Rajsamand वरिष्ठ मतदाता हमारे आदर्श, युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करें
Oct 2, 2024, 14:30 IST
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंदअंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बालमुकुंद असावा ने जिले में शतायु प्राप्त एवं शतायु के नजदीक उम्र वाले जिले के वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया। कलक्टर ने वरिष्ठ मतदाताओं को उनकी सीट पर जाकर माला पहन कर, उपरना ओढ़ा कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने कहा कि हम इनके बीच बैठ कर गौरव की अनुभूति कर रहे हैं। सभी वरिष्ठ मतदाता हमारे रोल मॉडल हैं, आपसे हमें और समाज को प्रेरणा मिलती है, आज भी कई युवा वोट नहीं देते, उन्हें आपसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कलक्टर ने कहा कि आप वरिष्ठ मतदाताओं ने देश की आजादी से लेकर आज तक का समय देखा है और देश की बदलती चुनाव प्रणाली का भी अवलोकन किया है, ऐसे में आपसे बेहतर प्रेरणा के स्रोत नहीं मिल सकते। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ मतदाता युवाओं सहित सभी वर्गों को चुनावों में मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक करें, जब आप इस उम्र में अपना कर्तव्य निभा सकते हैं तो वे क्यों नहीं। साथ ही नई पीढ़ी को संयमित जीवन जीना भी सिखाएं।
एडीएम नरेश बुनकर ने कहा कि वरिष्ठ मतदाताओं से समस्त मतदाताओं को प्रेरणा मिलती है। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने कहा कि मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के दौरान समस्त पात्र मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा कर एपिक कार्ड बनाएं यह जरूरी है। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस हर वर्ष 1 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य वृद्धजनों के अधिकारों, उनकी जरूरतों और समाज में उनके योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।