Rajsamand पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने वाला अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं 6 मामले

राजसमंद न्यूज़ डेस्क,राजसमंद में कार्रवाई करते हुए राजनगर पुलिस ने गांजा सप्लाई करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. राजनगर थानाधिकारी डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 13 मार्च को पुलिस ने थाना क्षेत्र के वृंदावन नगर के पास देवठड़ी-धौंंदा मार्ग को जाम कर दिया था.
इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर दो बोरे से 22 किलो अवैध गांजा बरामद किया है. आरोपी युवक राजू (25) पुत्र मदन लाल गवारिया निवासी जल चक्की भील मांगरी थाना कांकरोली हाल चुंगी नाका पिपराड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस मामले में राजू को गांजा सप्लाई करने वाले काबरी महादेव थाना कुवांरिया हाल, संतोषी नगर, कांकरोली निवासी शिव गिरी गोस्वामी के पुत्र आरोपी नारायण गिरी गोस्वामी (40) को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक नारायण पर कॉपीराइट, मारपीट, धोखाधड़ी और एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। 6 मामले दर्ज हैं। मामले की जांच की जा रही है.