Aapka Rajasthan

Rajsamand पुराने कचरे का निस्तारण इस माह के अंत तक पूरा हो जायेगा

 
Rajsamand पुराने कचरे का निस्तारण इस माह के अंत तक पूरा हो जायेगा
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद गुर्जरों के गुढ़ा में बने नगर परिषद के ट्रेचिंग ग्राउण्ड में जमा पुराने कचरे का निस्तारण इस माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके पश्चात नए कचरे का निस्तारण शुरू होगा। हालांकि शेष बचे पुराने कचरे को एक बार प्रोसेस किया जा चुका है, लेकिन मशीनों पर लगी तीन मोटरें चोरी होने के कारण पिछले 8-10 दिन से काम बंद पड़ा है। ऐसे में नई मोटरें पहुंचने पर पुराने कचरे को पूरा निस्तारित कर नए कचरे का निस्तारण शुरू होगा। इसके साथ ही ट्रेचिंग ग्राउण्ड में शेड आदि का निर्माण शुरू हो गया है।

नगर परिषद की ओर से ठोस कचरा निस्तारण प्लांट का शुभारंभ 15 अक्टूबर 2016 में हुआ था। इसके पश्चात से शहर से निकलने वाले कचरे को यहां पर एकत्र किया जा रहा था। कचरा निस्तारित नहीं होने के कारण जगह-जगह कचरे के पहाड़ बन गए थे। इसके चलते जनवरी 2021 में जयपुर की फर्म राजसमंद वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड को आगामी 20 साल के लिए कचरा निस्तारण का ठेका दिया गया। इसमें पुराने कचरे को प्रोसेस करने के पश्चात नए कचरे का निस्तारण शुरू करने की बात कही है। इसके तहत कम्पनी की ओर से पुराने कचरे का निस्तारण किया जा रहा है।

पुराने कचरे का निस्तारण अंतिम चरण में चल रहा है। अब नाममात्र का कचरा शेष है उसे इस माह के अंत पूरा करके नए कचरे का निस्तारण किया जाएगा। उल्लेखनीय कचरे को निस्तारित करने पर कम्पोस्ट और आरडीएफ बनाया जा रहा है। आरडीएफ को सीमेंट कम्पनियों को दिया जाना है। ट्रेचिंग ग्राउण्ड में आरडीएफ और कम्पोस्ट खाद के पहाड़ लग गए हैं। नगर परिषद ने कम्पोस्ट खाद का ठेका किया था, लेकिन कम्पोस्ट खाद को समय पर नहीं उठाने के कारण ठेकेदार की अमानत राशि जब्त कर ठेका निरस्त कर दिया गया था। आरडीएफ भी बामुश्किल अब तक दो-तीन ट्रेलर ही उठा है। सीमेंट फैक्ट्री इसे लेने में रुचि नहीं ले रही है। इसके कारण दोनों के पहाड़ बन गए हैं। कुछ समय तक काम भी बंद पड़ा था।