Rajsamand अधिकारी नहीं दे पाए जवाब, सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार
Sep 5, 2024, 17:05 IST
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक महाराणा प्रताप सभा भवन में हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर अधिकारियों की ओर से सही जवाब नहीं दिए जाने पर जिला परिषद के सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इससे सदन में एक बारगी सन्नाटा पसर गया और अधिकारी सन्न रह गए।जिला प्रमुख रतनीदेवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला परिषद सदस्य ने जलदाय विभाग पर भ्रष्टाचार किए जाने के आरोप लगाए। उन्होंने पानी के टैंकरों में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जबकि जरूरतमंद लोगों तक पानी पहुंच नहीं पा रहा। उन्होंने इसके लिए कमेटी गठित कर जांच करवाने की मांग की। जिस पर जिला परिषद के सीईओ हनुमानसिंह राठौड़ ने जलदाय विभाग के एसई से जवाब देने को कहा, लेकिन वे कुछ बात नहीं पाए। इस पर सदस्य ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यदि धिकारी जवाब ही नहीं दे पा रहे हैं तो हमारा यहां बैठने का क्या मतलब है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सदन को कार्रवाई करनी चाहिए। बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, उप जिला प्रमुख सोहनीदेवी, रेलमगरा प्रधान आदित्यप्रताप सिंह, जिला परिषद सदस्य रतन कंवर, समुन्द्रसिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
17 सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार
अधिकारियों के जवाब न दे पाने से जिला परिषद सदस्य नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो ं को समय से पूरा करना चाहिए था। उनको आठ माह बीत गए, लेकिन काम अभी तक नहीं हुए। पीएचईडी ने पाइप लाइन डालने को लेकर सड़कें तोड़कर छोड़ दी और 15 दिन में सही करने की बात कही लेकिन आज दिनांक तक हालत वही है। इसके बाद सदस्य एक-एक कर सदन से बाहर चले गए। कुल 17 सदस्य बैठक छोड़कर जिला प्रमुख के चैंबर में आ गए।