Aapka Rajasthan

Rajsamand नगर परिषद बनाएगी लैंड बैंक, 25 लाख रुपये होंगे खर्च

 
Rajsamand नगर परिषद बनाएगी लैंड बैंक, 25 लाख रुपये होंगे खर्च

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, नगर परिषद का जल्द ही लैंड बैंक बनने का रास्ता साफ हो गया है। नगर परिषद की ओर से आचार संहिता से पहले लैंड बैंक बनाने के लिए टेण्डर आमंत्रित किए थे, लेकिन सम्बन्धित फर्म को वर्क ऑर्डर देने से पहले आचार संहिता लग गई। ऐसे में अब चुनाव के बाद फर्म को वर्क ऑर्डर जारी किया जाएगा। लैंड बैंक बनने से नगर परिषद को अपनी जमीनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी मिल सकेगी। राजसमंद नगर पालिका का गठन 1956 में हुआ था। कांकरोली, धोईन्दा और राजनगर को मिलाकर 1991 राजसमंद जिले का गठन किया गया। राजसमंद नगर पालिका से 2012 में नगर परिषद बनाई गई थी। इसके बावजूद आज तक लैंड बैंक नहीं बनाया गया।  ‘नगर परिषद के गठन के 12 साल बाद भी नहीं बना लैंड बैंक’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इसमें बताया कि नगर परिषद की कई जमीनों पर अतिक्रमण हो गया है। इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से लैंड बैंक नहीं बनवाया गया। फरवरी माह में लैंड बैंक बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके लिए टेण्डर आमंत्रित किए गए। नगर परिषद की कमेटी ने टेण्डर को खोल भी लिए, लेकिन वर्क ऑर्डर देने से पहले ही आचार संहिता लग गई। इसके कारण यह मामला दो माह के लिए ठंडे बस्ते में चला गया। अब चुनाव के बाद वर्क ऑर्डर देकर फर्म से काम शुरू करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के दौरान नगर परिषद की जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास किया गया था, जिसे बाद में तोड़ा गया था।

नाथद्वारा शहर से रेलमगरा की ओर जाने वाले मार्ग पर कुछ दिन पूर्व ही लगाए गए दिशा सूचक बोर्ड पर गांव का नाम ही बदल दिया गया। इससे यह राहगीरों को पशोपेश में डाल रहा है। रेलमगरा मार्ग पर बेजनाल तिराहे के पहले हाल ही में एक बोर्ड लगाया गया, जिस पर जिस गांव की तरफ जाना हो इसके लिए नाम लिखकर दिशा सूचक भी लगा रखा है। इस बोर्ड पर सांगा का खेड़ा जाने के साथ ही नमाना की जगह नमन एवं एमड़ी की जगह एमरी लिखकर इसके मार्ग का दिशा सूचक लगा दिया गया। ऐसे में कई लोगों ने बताया कि नमाणा गांव की जगह नमन होने से कई लोगों ने यह बोर्ड भ्रमित कर रहा है कि कहीं कोई प्लॉटिंग आदि की योजना का दिशा सूचक तो नहीं है। बोर्ड में मात्रा की इस गलती के चलते क्षेत्रवासियों ने इस बोर्ड को हटाकर नया बोर्ड लगाने या फिर इस पर जो नाम गलत लिख दिया गया है उसको सुधारने की मांग की है।