Rajsamand नवनिर्मित शौचालय पर लटके ताले, पर्यटक हो रहे परेशान

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद ऐतिहासिक नौ-चौकी के पास पर्यटकों के लिए आधुनिक शौचालय एवं पार्किंग का निर्माण करवाया गया। शौचालय और पानी की व्यवस्था के काम को पूरा होने के बावजूद अभी तक इसका शुभारंभ नहीं किया गया। इसके कारण आमजन को परेशानी होती है। नगर परिषद ने शौचालय एवं पार्किंग शुरू करने के लिए पुरातत्व विभाग को दो-तीन पत्र भी लिखे, इसके बाजूद इसे शुरू नहीं किया जा रहा है। पुरातत्व विभाग की ओर से नौ-चौकी के पास आधुनिक शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था एवं पार्किंग का का निर्माण 2018 में शुरू किया गया। नगर परिषद की स्वामित्व की जमीन होने के कारण आमजन की सुविधाओं के लिए होने वाले निर्माण के लिए एनओसी दी थी। इसके बाद से नियमित रूप से निर्माण कार्य जारी रहा। वहां पर शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, पार्किंग और चारदीवारी आदि मेहराब आदि का निर्माण करवाया गया। इस पर करीब 1.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उक्त निर्माण कार्य को पूरा हुए करीब डेढ़ साल हो गया है, इसके बावजूद शौचालय शुरू नहीं किया गया है। इसके कारण लोगों को परेशानी होती है।
नगर परिषद आयुक्त की ओर से गत दिनों पुरात्तव विज्ञ, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जोधपुर मंडल को पत्र लिखा। पत्र में बताया कि नगर परिषद ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को संरक्षित स्मारक नौ-चौकी के पास स्थित नगर परिषद के स्वामित्व की भूमि पर गार्डन एवं जन सुविधाएं विकसित करने के लिए अनापत्ति पत्र दिया था। यहां पर शौचालय का निर्माण होने के डेढ़ वर्ष बाद भी इसे चालू नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 दिन के अंदर उक्त शौचालय को उपयोग के लिए नहीं खोले जाने पर शौचालय का कब्जा लेकर उसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। नौ-चौकी के निकट बने शौचालय आदि के शुरू करने के लिए पुरातत्व विभाग को कई पत्र लिख चुके हैं। गत दिनों एक पत्र और लिखा है। मैंने 15 दिन में शौचालय शुरू नहीं करने की स्थिति में नगर परिषद कब्जा लेकर इसका संचालन शुरू कर देगा।