Rajsamand अब हर वर्ष दो दिसम्बर को स्कूलों में मनाया जाएगा पुस्तकालय दिवस

सरकार ने हर वर्ष 2 दिसंबर को लाइब्रेरी दिवस मनाने के निर्देश तो जारी कर दिए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि जिन स्कूलों में लाइब्रेरियां हैं, उनमें से कई में लाइब्रेरियन के पद ही स्वीकृत नहीं हैं। जिनमें पद स्वीकृत हैं, उनमें भी लाइब्रेरियन के पद रिक्त चल रहे हैं। जिन स्कूलों में पुस्तकालय हैं, उनमें लाइब्रेरियन नहीं होने से किसी अन्य शिक्षक को इनका चार्ज दिया हुआ है। ऐसे स्कूलों की लाइब्रेरियों में पुस्तकों पर धूल जम रही है। कारण यह है कि जिन शिक्षकों के पास चार्ज है, उन्हें पुस्तकों को रखने ,उन्हे वितरित कर उनका रिकॉर्ड रखने, पुस्तकों के निस्तारण करने का प्रशिक्षण नहीं मिला है। लाइब्रेरियों को आबाद करने से विद्यार्थियो में पढ़ने की रुचि बढ़ेगी। स्कूलों की लाइब्रेरियों में पुस्तकालय अध्यक्ष लगाए जाएं और फिर पूर्व की तरह सप्ताह में एक दिन हर कक्षा के विद्यार्थी के लिए कक्षावार लाइब्रेरी का कालांश निर्धारित किया जाए, ताकि विद्यार्थियों में पुस्तकों को पढ़ने के प्रति रुचि बढ़े। वर्तमान में स्थिति यह है कि कई स्कूलों में तो लाइब्रेरी के लिए कक्ष ही उपलब्ध नहीं हैं, तो कई स्कूलों में लाइब्रेरियन नहीं हैं।