Aapka Rajasthan

Rajsamand CM जन आवास योजना में जल्द पहुंचेगा राजसमंद झील का पानी

 
Rajsamand CM जन आवास योजना में जल्द पहुंचेगा राजसमंद झील का पानी

राजसमंद न्यूज़ डेस्क,  शहर में राजसमंद झील से पेयजल आपूर्ति होती है। अब मुयमंत्री जन आवास योजना के तहत निर्माणाधीन एवं वहां पर रहवासी लोगों को भी जल्द राजसमंद झील का पानी मिलेगा। इस पर करीब 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नगर परिषद की ओर से जलदाय विभाग के माध्यम से यह कार्य करवाया जाएगा। नगर परिषद की ओर से इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है। शहर के देवथड़ी पुलिस लाइन के पीछे मुयमंत्री जन आवास योजना के तहत 1072 मकान बनाए जा रहे हैं। इसमें से करीब 640 लेटों का काम पूरा हो गया है। नगर परिषद की ओर से करीब 300 लेट मालिकों को हैंड ओवर कर दिए गए हैं। इसमें 70 से 80 लेट में करीब 200 लोग रहने भी लग गए हैं। शहर से दूर होने के कारण वहां पर पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है।

ऐसे में नगर परिषद की ओर से वहां के रहवासियों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो बोरिंग कराए गए, लेकिन उसमें से एक बोरिंग सूखा निकल गया। दूसरे बोरिंग से काम चलाया जा रहा है। ऐसे में आगामी दिनों में रहवासियों की संया बढऩे पर पानी की मांग और बढ़ेगी। ऐसे में नगर परिषद की ओर से इसके समाधान के लिए राजसमंद झील का पानी वहां पहुंचाने की योजना बनाई है। इसके तहत करीब 1800 मीटर पाइप लाइन बिछाने की आवश्यकता होगी। इस पर तीन करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। ऐसे में नगर परिषद की ओर से जलदाय विभाग को पत्र भेजा है। जलदाय विभाग इसकी अनुमानित लागत आदि की जानकारी देगा। इसके पश्चात विभाग स्तर पर टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे। इसके पश्चात काम शुरू होगा। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में समय लगने की उमीद है, लेकिन मुयमंत्री जन आवास योजना में रहने वाले लोगों को झील का मीठा पानी उपलब्ध होने से काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में प्रतिदिन राजसमंद झील से पेयजल आपूर्ति की जाती है।