Rajsamand जेड जौन गैंग के सरगना समेत 3 बदमाश गिरफ्तार, कारतूस बरामद
Sep 4, 2024, 17:00 IST
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद में कांकरोली पुलिस ने जेड जौन गैंग के सरगना व हिस्ट्रीशीटर गैंग के सदस्यों सहित 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों से 3 अवैध पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए है।कांकरोली पुलिस थाना इंचार्ज हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि कांकरोली थाना सर्किल में सुलुस रोड पर मोहिद हुसैन एवं उसके साथी मुकेश उर्फ फुग्गा द्वारा भवेश गौरवा पर पिस्टल से फायरिंग की घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों की धरपकड़ करते हुए अवैध हथियार जब्त किए जा रहे है। घटना के मुख्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर पिस्टल व 44 कारतूस बरामद किए थे। इसके बाद पुलिस का अनुसंधान जारी है। जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया पर 2 तरह की गैंग संचालित की जा रही थी, जिसमे मोहिद हुसैन द्वारा किंग खान गैंग व उसके प्रतिद्वंदी जाकिर हुसैन द्वारा जेड जोन गैंग संचालित की जा रही थी। दोनों ही गैंग का काम लोगों में दहशत फैलाने का था।
पुलिस को दूसरी गैंग के सरगना जाकिर हुसैन की भी तलाश थी। इसके बाद पुलिस ने जाकिर हुसैन पुत्र रूस्तम खान निवासी जल चक्की, आजाद नगर कांकरोली, नदिम खान उर्फ मांगु पुत्र रमज़ान खान निवासी चांद पोल कांकरोली व फरदीन खान पुत्र फिरोज खान निवासी देलवाड़ा हाल खडबजी का चौक खांजी पीर उदयपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस बरामद किए है।