Aapka Rajasthan

Rajsamand हाइब्रिड मक्का के बीज खाने से एक दर्जन राष्ट्रीय पक्षी मोर और 16 तीतरों की मौत

 
Rajsamand हाइब्रिड मक्का के बीज खाने से एक दर्जन राष्ट्रीय पक्षी मोर और 16 तीतरों की मौत

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद  कुंवारिया कस्बे के समीपवर्ती खीमाखेड़ा के पास एक खेत में रविवार सुबह हाइब्रिड मक्का के बीज खाने से एक दर्जन मोर व 16 तीतर की मौत होने से सनसनी फैल गई। किसानों की सूचना पर प्रशासनिक व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां खेत में राष्ट्रीय पक्षी मोर के 12 शव व 16 तीतर पक्षी के शव मिले। जिन्हें वन विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार किया।

एएसआई उदयलाल गुर्जर ने बताया कि आकोदिया खेड़ा के किसान शंकरलाल पुत्र वर्दीचंद जाट के खेत में अलग-अलग जगह एक दर्जन राष्ट्रीय पक्षी मोर व 16 तीतर पक्षी के शव मिले, सूचना पर पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सा कांतिलाल बामनिया, वन विभाग से वनपाल अशोककुमार वैष्णव, सुरेशचंद्र खटीक, पटवारी अंशुमानसिंह, कुंवारिया थाना के एएसआई उदयलाल गुर्जर मौके पर पहुंचे। वहीं पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हाइब्रिड मक्का के बीच में केमिकल की मात्रा ज्यादा होने के साथ ही बीज खाए है। जिससे मौत होने की संभावना जताई जा रही हैं।