Rajsamand धनतेरस का जश्न, खरीदारी की धूम और खुशियों की बौछार
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, धनतेरस, जिसे धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, ये एक महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन से दीपावली महापर्व की शुरुआत हो जाती है। इस बार धनतेरस पर बाजारों में खरीदारी का एक नया उत्साह देखने को मिला, जिससे चारों ओर रौनक और खुशी का माहौल नजर आया। बड़े से बड़े शोरूम और छोटी से छोटी दुकान पर लोगों की भीड़ देखी गई। मंगलवार को बाजार में करोड़ों रुपए का धन बरसा।
श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर में मंगलवार को प्रभु द्वारकाधीश को धनतेरस का श्रृंगार अंगीकार करवाया गया। तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार ने श्रृंगार में श्री मस्तक पर हरि जरी का चीरा जिस पर काम की चंद्रिका, हरि जरी का चाकदार वागा, वैसी सूथन ,लाल कटी का पटका, हीरा के आभरण, लाल रेशमी ठाड़े वस्त्र व 4 कर्णफूल धराय गए। तत्पश्चात प्रभु द्वारकाधीश को बड़ौदा वाले बंगले में विराजित किया गया। यहां प्रभु के सम्मुख गाय गोप गोपिया व गवालों को सजाया गया। उक्त अवसर पर स्थानीय व गुजरात से आए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रभु द्वारकाधीश की जय बोल प्रभु के समक्ष अपनी श्रद्धा प्रकट की।