Rajsamand सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों में श्रमदान कर की सफाई
स्वच्छता मैराथन दौड़ में दिखाया उत्साह
देवगढ़ क्षेत्र के राउमावि स्वादड़ी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत देवगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह चूंडावत सहित टीम ने विद्यालय पहुंचकर श्रमदान व साफ-सफाई की गतिविधि में भाग लिया। विद्यालय परिसर के आसपास श्रमदान करते हुए सफाई की। इसके बाद विकास अधिकारी ने स्वच्छता मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान देवगढ के अतिरिक्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कानसिंह चौहन, ब्लॉक कॉर्डिनेटर नारायण सिंह, पंचायत प्रारभिक शिक्षा अधिकारी अजीतसिंह, सन्दर्भ व्यक्ति हरिसिंह, पंचायत विकास अधिकारी सुनील कुमार यादव, स्वादड़ी सरपंच तिलोक सिंह, मालीराम आदि ने श्रमदान किया। कार्यक्रम का संचालन बालकृष्ण सोनी किया।
जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की गढ़बोर में साफ-सफाई
चारभुजा स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा से प्रेरित होकर सोमवार को धार्मिक स्थली चारभुजा को स्वच्छ बनाए रखने को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस अभियान से जुड़ते हुए श्रमदान कर सफाई की। भामाशाह बाबू भाई राठौड़ व सरपंच धर्मचंद सरगरा के नेतृत्व में मंदिर चौक, होली चौक पार्किंग स्थल, सैवंत्री रोड महाश्रमण विहार मार्ग की सफाई की। इसके साथ पंचायत के वार्ड प्रतिनिधियों से अपने-अपने वार्डों की सफाई के साथ इस अभियान से लोगों को जोड़ने का आह्वान किया ताकि मोहल्ला स्वच्छ बना रहे। सफाई अभियान में डॉ. लोकेश शर्मा, शांतिलाल टेलर, मनीष दवे, पुजारी रामचंद्र गुर्जर, पुरुषोत्तम सेवक, देवीलाल सोनी, कमलेश टेलर आदि ने सहयोग किया।