Rajsamand बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में बताया गया
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, देवगढ कस्बे में पीएम श्री केन्द्रीय स्कूल में बालिकाओं को गुड टच बेड टच सहित मेंस्ट्रुअल हेल्थ एंड हाइजीन पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत जानकारी देते हुए। राजसमंद के देवगढ़ कस्बे में आज पीएम श्री केन्द्रीय स्कूल में गुड टच बेड टच व मेंस्ट्रुअल हेल्थ एंड हाइजीन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॅरियर संस्थान की अध्यक्ष भावना पालीवाल और विद्यालय के प्राचार्य विजयेंद्र नागदा ने अध्यक्षता की। इस दौरान प्राचार्य विजयेंद्र नागदा ने बताया की माता-पिता बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार रखे कि वह आप से हर बात शेयर करें और उनसे खुलकर बात करें। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में भावना पालीवाल ने अपने उद्बोधन में बताया की बच्चों को वर्चुअल टच का ज्ञान भी जरुरी है। इसके कारण बच्चे अपने अभिभावकों से और शिक्षा से दूरी बना रहे हैं। बच्चों को कुछ भी गलत होने पर नो बोलने और उसका विरोध करने के लिए प्रेरित किया गया।
दूसरे सत्र में बालिकाओं को माहवारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि माहवारी जीवन का एक प्राकृतिक और सामान्य पहलू है। हमें मासिक धर्म के परिप्रेक्ष्य में नकारात्मकता और भ्रांतियों को तोड़ना है और अपना और अपने स्वास्थ्य का हमेशा ध्यान रखना है। अंतिम सत्र में बच्चियों द्वारा प्रश्न पूछे और अपनी जिज्ञासा का समाधान किया। वहीं बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के बारे में भी बताया गया। इस दौरान तनिष्का, कृष्णा, प्रज्ञा, विधि, हर्षिता, भूमिका, मोक्षिका, नवधा, दर्शना, दृष्टि, नलिनी, रिद्दिमा, मिहिका, सिद्धि, सविता, तन्वी, गीतांशी सहित स्कूल के छात्र छात्राए मौजूद रहे।